Betul Samachar: कोठीबाजार मंडल की वृहद बैठक में संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय

Betul Samachar: Outline of organizational programs decided in the grand meeting of Kothibazar Mandal

Betul Samachar: बैतूल। विजय सेवा न्यास कोठीबाजार में शुक्रवार 20 जून को कोठीबाजार मंडल की वृहद बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि 21 जून को योग दिवस, 23 जून को श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस, 25 जून को आपातकाल दिवस, 30 जून को मन की बात और 6 जुलाई को श्यामाप्रसाद मुखर्जी जयंती बूथ स्तर पर मनाई जाएगी।

आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत योजना

सुधा चंद्रा ने बैठक में जानकारी दी कि कोठीबाजार मंडल के 45 बूथों पर आगामी दिनों में संघटात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना और संगठित प्रयासों को सफल बनाना है। बैठक में प्रमुख रूप से अरुण श्रीवास्तव, न.पा.उपाध्यक्ष महेश राठौर, पार्षद तरुण ठाकरे, रजनी राजेश वर्मा, कैलाश बंडू धोटे, वर्षा रमेश बारस्कर, रघुनाथ लोखंडे, नरेंद्र हरसुले, सुनीता देशमुख, इंदु डढोरे, गंगा रावत, बलवीर मालवी, गोलू भट्ट, गुडु मिश्रा, मनीष मिसर, पवन शर्मा, राजेश आर्य, सावन शेषकर (मंडल महामंत्री), धर्मेंद्र मालवीय, शेखर बारस्कर, क्षितिज शुक्ला, वरुण धोटे, जतिन पाल, अजय मोखडे, गोकुल टिकारे, घनश्याम यादव, यशवंत पवार, दिलीप जोगे, झंकलाल झाड़े, लखन मालवीय, राहुल पारीख उपस्थित थे। (Betul Samachar)

Betul Samachar: कोठीबाजार मंडल की वृहद बैठक में संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय

सामूहिक प्रयास से प्राप्त करेंगे लक्ष्य (Betul Samachar)

बैठक के अंत में अरुण श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित गणमान्य और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसी सामूहिक प्रयास से हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे। इस बैठक से यह स्पष्ट हुआ कि कोठीबाजार मंडल आगामी कार्यक्रमों के लिए पूरी तरह से तैयार है और संगठन के विभिन्न स्तरों पर सक्रियता बनाए रखने का संकल्प लिया गया है। (Betul Samachar)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.