Betul News: बैतूल। चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति, महिला और शिशु रोग चिकित्सक की नियुक्ति, और चिचोली क्षेत्र में शासकीय महाविद्यालय की मांग को लेकर कांग्रेस सेवा दल, एनएसयूआई और अन्य संगठनों ने चक्का जाम और चिचोली बंद का आह्वान किया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज आर्य, कांग्रेस सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण आर्य, और एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष अमन खान ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में असुविधा का आलम बना हुआ है।
चिचोली के आसपास 150 से अधिक गांव आते हैं और यहां के ज्यादातर मरीज आदिवासी अंचल से आते हैं, जिन्हें उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही है। अस्पताल की छत जर्जर स्थिति में है और प्लास्टर गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं। इसके अलावा, चिचोली क्षेत्र में शासकीय महाविद्यालय खोलने की मांग की गई है।
Betul News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति पर कांग्रेस ने किया चिचोली बंद का आह्वान
- यह भी पढ़े : Betul Ki Khabar: स्कूल परिसर में बड़े पैमाने पर रेत और गिट्टी का भंडारण, सुरक्षा और शिक्षा पर संकट
ज्ञापन में 48 घंटे का समय देकर चेतावनी दी गई है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो सोमवार 12 अगस्त को राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर चिचोली बंद किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज आर्य, प्रवीण आर्य, अमन खान, सुदेश आर्य, इदरीश खान, तोप पटेल, मनोज सोनी, आदिल खान, श्याम आर्य, राज वाडिवा, अनिल सोनी, अशोक राठौर, प्रज्वल आर्य, नवनीत आर्य, गोलू गायत्री, मनोज यादव, और गब्बू आर्य शामिल थे।