---Advertisement---

Betul Ki Khabar: स्कूल परिसर में बड़े पैमाने पर रेत और गिट्टी का भंडारण, सुरक्षा और शिक्षा पर संकट

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar: स्कूल परिसर में बड़े पैमाने पर रेत और गिट्टी का भंडारण, सुरक्षा और शिक्षा पर संकट
---Advertisement---

Betul Ki Khabar: बैतूल। शासकीय एकीकृत बालक माध्यमिक शाला चिचोली के प्रांगण में रेत और गिट्टी के भंडारण को लेकर सुरक्षा और बच्चों की खेल गतिविधियों पर खतरा मंडराने लगा है। पार्षद नेहा रूपेश आर्य ने इस समस्या को लेकर कलेक्टर से शिकायत की है।

नेहा रूपेश आर्य, वार्ड क्रमांक-15 नगर परिषद चिचोली की पार्षद हैं, उन्होंने बताया कि रेंज ऑफिस दुर्गा मंदिर के सामने, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पीछे स्थित शासकीय एकीकृत माध्यमिक बालक शाला चिचोली के प्रांगण में बड़े पैमाने पर रेत और गिट्टी का भंडारण किया गया है।

इस भंडारण के कारण बच्चों की खेलकूद गतिविधियां बाधित हो रही हैं और दुर्घटना की संभावना भी बढ़ गई है। उन्होंने अपनी शिकायत में उल्लेख किया कि पहाड़नुमा गिट्टी के टीले पर बच्चे दोपहर के भोजन के अवकाश के समय खेलते हैं, जिससे गंभीर दुर्घटना हो सकती है। रेत के टीले में बच्चे गड्ढे बनाकर खेलते हैं, जिससे भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Betul Ki Khabar: स्कूल परिसर में बड़े पैमाने पर रेत और गिट्टी का भंडारण, सुरक्षा और शिक्षा पर संकट

Betul Ki Khabar: स्कूल परिसर में बड़े पैमाने पर रेत और गिट्टी का भंडारण, सुरक्षा और शिक्षा पर संकट

पार्षद नेहा रूपेश आर्य ने सवाल उठाया कि यह भंडारण किसके द्वारा और किसकी अनुमति से किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी जानकारी देने में असमर्थ है। उन्होंने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि शाला परिसर में रखी रेत और गिट्टी के भंडारण की अनुमति देने वाले और इस महत्वपूर्ण विषय पर संबंधित पर कोई कार्यवाही नहीं करने वाले दोषी अधिकारी एवं कर्मचारी, तथा अनाधिकृत रूप से भंडारण करने वाले व्यक्ति या संस्था पर न्यायिक दंडात्मक कार्यवाही की जाए।

इसके साथ ही उन्होंने परिसर से रेत और गिट्टी के भंडारण को तत्काल हटाने के निर्देश देने का आग्रह किया है। इस शिकायत की प्रतिलिपि जिला खनिज अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार चिचोली, खण्ड शिक्षा अधिकारी खण्ड चिचोली और ब्लॉक स्त्रोत समन्वयक महोदय, जनपद शिक्षा केन्द्र चिचोली को भी भेजी गई है।

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment