---Advertisement---

Betul News: दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने नियमितकरण की मांग की, केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने नियमितकरण की मांग की, केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। नगर पालिका परिषद् बैतूल में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने केंद्रीय मंत्री डीडी उइके को ज्ञापन सौंपकर नियमितकरण की मांग उठाई है। ये कर्मचारी जल प्रदाय, सफाई, लोक स्वास्थ्य यांत्रीकीय एवं अग्निशमन जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं में 16 वर्षों से निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

ज्ञापन में इन कर्मचारियों ने बताया कि मई 2007 के बाद भी 2016 तक कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित और विनियमित करने का आश्वासन प्रशासन द्वारा दिया गया था। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें बार-बार ज्ञापन प्रेषित करने के बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

Betul News: दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने नियमितकरण की मांग की, केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

अपर्याप्त मानदेय के चलते परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो गया है, जिसकी गंभीर समस्या से स्थानीय प्रशासन, मध्यप्रदेश शासन और मुख्यमंत्री को अवगत कराया जा चुका है। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का कहना है कि उनकी सेवाएं अनिर्वाय और महत्वपूर्ण हैं। जल प्रदाय, सफाई, लोक स्वास्थ्य यांत्रीकीय और अग्निशमन जैसी सेवाओं में उनकी निरंतरता और समर्पण को देखते हुए, उन्हें नियमित करना आवश्यक है। (Betul News)

इससे कर्मचारियों को स्थायित्व और सुरक्षा मिलेगी, जिससे वे और अधिक समर्पित होकर अपनी सेवाएं प्रदान कर सकेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष अमित सक्सेना, प्रमोद कुमार ढेकले, सुशील कुमार रागडे, राजाराम यादव, राम शंकर गाडगे, रोहित बंजारे, कृष्ण यादव, मुकेश यादव, दीपक यादव, मधु चौकीकर, विजय दवडे, शैलेंद्र साहू, हंसराज पवार, संतोष शिंदे, पिंटू बोडके, शैलेंद्र पांसे, कमल किशोर छिपने, राजेश छिपने, अल्केश पवार, कमलेश बघेल, रितेश वंशकार, पवन मालवी, धीरज पवार, जगदीश साहू, पिंटू बोडखे, शिव शंकर प्रजापति, राजकुमार यादव, संजय वाल्मीकि शामिल थे। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment