Betul News: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर राजस्व प्रकरणों के निराकरण का दूसरा चरण 15 जुलाई से प्रारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ.यादव भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के विधायकों के साथ चर्चा कर रहे थे। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित इस वर्चुअल बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन, पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन झारिया, डीएफओ श्री विजयानंतम टीआर, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद भी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए राज्य शासन द्वारा इसके पूर्व 15 जनवरी से 29 फरवरी 2024 तक महाअभियान चलाया गया था। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन हो या जनसुनवाई सबसे ज्यादा आवेदन भूमि एवं भूमि के नामांतरण, नक्शे में सुधार अथवा खसरे की नकल आदि के होते थे।
Betul News: 15 जुलाई से प्रारंभ होगा राजस्व प्रकरणों के निराकरण का दूसरा चरण: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव
- यह भी पढ़ें : Aayushman Bharat Yojana: अब मुफ्त में होगा इलाज, घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए इस तरह करें अप्लाई
भूमि का करें चिन्हांकन
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि उद्योगों की स्थापना के लिए प्रदेश का वातावरण बहुत अनुकूल है। उन्होंने कलेक्टर्स से कहा कि लघु, कुटीर एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना के लिए लैण्ड बैंक की स्थापना करें। जिसमें पहले से ही उद्योगों के लिए भूमि चिन्हित कर सुरक्षित रखे। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि उद्योग उस क्षेत्र के मुखिया की तरह काम करता है जो कई परिवारों को रोजगार देता है। लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना से स्थानीय लोगों एवं स्थानीय प्रोडक्ट को प्रोत्साहन और बढ़ावा मिलता है। विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि उद्योगों की स्थापना के बाद स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाए।
गो-शालाओं को नगर निगम से जोड़े
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशों के अनुक्रम में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने गो-शालाओं को नगर निगम से जोडऩे के निर्देश सीएमओ को दिए और कहा कि शहर में निराश्रित पशुओं को सडक़ों पर नहीं टहलने दे। उन्हें सुरक्षित रूप से गो-शालाओं में रखें। (Betul News)
- यह भी पढ़ें : Betul Ki Khabar: ग्राम पंचायत अनकावाड़ी के ग्राम नांदू के आंगनवाड़ी केंद्र में नौनिहालों की हो रही अनदेखी
दीनदयाल रसोई
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों के लिए तो भोजन की व्यवस्था हो जाती है, परंतु उस मरीज के परिजनों के लिए भोजन व्यवस्था कहां से हो। गरीबों के लिए उपयोगी दीनदयाल रसोई को अस्पताल परिसर में संचालित किया जाए। जिससे इस रसोई का काम सामान्य लोगों के साथ-साथ मरीज के परिजनों को भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को राज्य शासन की योजनाओं की संपूर्ण जानकारी होना चाहिए और इन योजनाओं में अपना इन्वालमेंट इस प्रकार रखें कि योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाने के लिए आप सीधे हस्तक्षेप कर सकें। (Betul News)
- यह भी पढ़ें : Karj Mafi Yojana 2024: पीएम किसानों का कर्ज माफ करेगी सरकार, जल्द जारी होगा कर्ज माफी का लिस्ट
सम्मान से हो कार्यक्रमों का आयोजन
मुख्यमंत्री.डॉ मोहन यादव ने कहा कि शासकीय कार्यक्रम, समारोह का शुभारंभ और समापन राष्ट्रगान के साथ हो। प्रत्येक जिले में पुलिस बैंड की टीम हो। पुलिस बैण्ड की धुन पर राष्ट्रगान हो। जिन जिलों में पुलिस बैण्ड नहीं है वहां पुलिस बैण्ड की व्यवस्था करें। (Betul News)