---Advertisement---

Betul News: पुण्य सलिला मां ताप्ती को भेंट की 108 फिट चुनरी, विधायक हेमंत खंडेलवाल ने फहराया मां ताप्ती का ध्वज

By Devika Ughade

Updated on:

Follow Us
Betul News: पुण्य सलिला मां ताप्ती को भेंट की 108 फिट चुनरी, विधायक हेमंत खंडेलवाल ने फहराया मां ताप्ती का ध्वज
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। पुण्य सलिला जीवन दायिनी मां ताप्ती के जन्मोत्सव के अवसर पर शिवधाम बारहलिंग में मां ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश द्वारा भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पवार, युवा पत्रकार मोहित पवार और राष्ट्रीय हिन्दू सेना के दीपक मालवी व अन्य पदाधिकारियों ने मां ताप्ती का पूजन और आरती की। इस अवसर पर 108 फिट लंबी चुनरी मां ताप्ती को भेंट की गई और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने मां ताप्ती का ध्वज फराया और मां ताप्ती का पूजन किया। उन्होंने बरगद का पौधा लगाया और आदित्य बबला शुक्ला ने शमी का पौधा रोपण किया। इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत विभिन्न पौधों का रोपण किया गया और पेड़ों को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।

Betul News: पुण्य सलिला मां ताप्ती को भेंट की 108 फिट चुनरी, विधायक हेमंत खंडेलवाल ने फहराया मां ताप्ती का ध्वज

Betul News: पुण्य सलिला मां ताप्ती को भेंट की 108 फिट चुनरी, विधायक हेमंत खंडेलवाल ने फहराया मां ताप्ती का ध्वज

महिलाओं और कन्याओं का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान कन्या और सुहागन महिलाओं को तिलक लगाकर 108 साड़ियाँ भेंट की गई। अखिल भारतीय जीन माता सेवा संघ सूरत द्वारा भेजी गई चुनरी पाँच कन्याओं और 25 सुहागन महिलाओं को भेंट की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पंडित बिन्देश तिवारी, रूपेश हजारे, बबलू पवार खेड़ी, विजय कंगाले, और अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा। समिति की सचिव श्रीमती रुक्मिणी रामकिशोर पवार और कोषाध्यक्ष श्रीमती अनिता कोडले ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार माना। (Betul News)

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पवार, पत्रकार लक्ष्मीनारायण साहू, अरविंद राठौर, फारेस्ट डीएफओ, फारेस्ट डिप्टी, युवराज नागले, हरिपाल नागले, निलेश पाटिल, स्वप्निल पवार, कमलेश खडियॉ, नवल प्रजापति, योगेश दरवाई, सौमेश सोनी, और राजा कुंभारे उपस्थित रहे। दक्षिण वन मण्डल सामान्य केरपानी सर्किल प्रभारी एस एन वाघमारे, ग्राम सुरक्षा समिति ठेस्का केरपानी के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से भंडारा प्रसादी का वितरण देर रात तक चला। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment