Betul Samachar: बैतूल। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम परतापुर में विगत छह माह से चल रही अवैध गतिविधियों पर आखिरकार प्रशासन की कार्रवाई हुई। बैतूल निवासी अब्दुल रज्जाक द्वारा आदिवासी व्यक्ति की भूमि को किराए पर लेकर वहां मुर्गी फॉर्म और फोर लाइन पर मांस की दुकान संचालित की जा रही थी। इसके अलावा, अब्दुल रज्जाक ने समीप के ग्राम पारसोडी में भोले-भाले वनवासी लोगों को गुमराह कर उनके धार्मिक विश्वासों का फायदा उठाया। वह लोगों को पीर बाबा के स्वप्न में आने का हवाला देकर वहां एक अवैध मजार का निर्माण कर रहा था, और झाड़-फूंक से लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहा था।
ग्राम पंचायत के सरपंच और क्षेत्रवासियों ने इस अवैध गतिविधि का विरोध किया और इस मुद्दे को प्रशासन के समक्ष उठाया। साथ ही, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी इस विषय पर गंभीरता दिखाई। मामले की जानकारी प्रांत गौ रक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे को दी गई, जिन्होंने तत्काल संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
प्रशासन ने ग्रामवासियों और सरपंच की उपस्थिति में अब्दुल रज्जाक द्वारा किए गए अवैध कब्जे, मांस की दुकान और मजार को हटाने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान, ग्रामवासियों ने बताया कि उक्त मजार और मांस की दुकान पर महाराष्ट्र और अन्य क्षेत्रों के संदिग्ध लोग आते-जाते रहे हैं, जिससे यहां के स्थानीय लोग असुरक्षित महसूस कर रहे थे। प्रशासन और हिंदू संगठनों की संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र में फैल रही अवैध गतिविधियों पर लगाम कसी गई, और गांव के लोग अब राहत महसूस कर रहे हैं।