कृषक सोमकरण आर्य ने लगाए गंभीर आरोप, 56 क्विंटल गेहूं का भुगतान न होने पर की शिकायत
Betul Samachar: बैतूल। चिचोली तहसील निवासी कृषक सोमकरण आर्य (65) ने कलेक्टर से शिकायत कर व्यापारी महेन्द्र राठौर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। सोमकरण ने आरोप लगाया कि महेन्द्र राठौर ने 56 क्विंटल गेहूं की खरीदारी फर्जी व्यापारी बनकर की और अब तक उसका भुगतान नहीं किया है।
सोमकरण आर्य ने बताया कि महेन्द्र राठौर, पिता छोटेलाल राठौर, ने 19 जून 2024 को 56 क्विंटल गेहूं की 90 कट्टी, प्रति क्विंटल 2480 रुपये की दर से खरीदी। इस दौरान, महेन्द्र ने 100 रुपये के स्टाम्प पर सौदा चिट्ठी/इकरारनामा लिखवाकर चेक से भुगतान करने का आश्वासन दिया था। सोमकरण आर्य का कहना है कि जब उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई की मांग की, तो महेन्द्र राठौर ने उन्हें गाली-गलौज और मारपीट की धमकी दी। महेन्द्र ने फर्जी चेक देकर सोमकरण को धोखा दिया। बैंक ऑफ इंडिया, चिचोली शाखा में जमा करने पर चेक बाउंस हो गया।
- यह भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today: आज फिर सोने के रेट में हुई बढ़ोतरी, चांदी हुई सस्ती, जानें सोना चांदी का ताजा रेट
कलेक्टर से न्याय की गुहार
सोमकरण आर्य ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि महेन्द्र राठौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए और उनके 1,38,880 रुपये वापस दिलाए जाएं। उन्होंने कहा कि उन्होंने फर्जी व्यापारी के खिलाफ कई बार कोशिश की लेकिन उसे हर बार धमकियों का सामना करना पड़ा। सोमकरण ने मांग की है कि पुलिस महेन्द्र राठौर पर कड़ी और दंडात्मक कार्रवाई करे, ताकि उन्हें उनके मेहनत की कमाई वापस मिल सके और भविष्य में ऐसे धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त संदेश जाए।