---Advertisement---

Betul Samachar: मुलताई में दीनदयाल रसोई पर खाद्य विभाग की छापामार कार्यवाही, जप्त किया गया अवैध घरेलू गैस सिलेंडर

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar: मुलताई में दीनदयाल रसोई पर खाद्य विभाग की छापामार कार्यवाही, जप्त किया गया अवैध घरेलू गैस सिलेंडर
---Advertisement---

Betul Samachar: मुलताई। नगरीय विकास एवम आवास विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुलताई में संचालित दीनदयाल रसोई पर खाद्य अधिकारी ममता सिरसाम द्वारा गुरुवार छापामार कार्यवाही की गई। जहां अवैध रूप से उपयोग में लाया जा रहा घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किया गया।

मामले में खाद्य अधिकारी द्वारा पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला अधिकारी को प्रेषित किया गया है। बताया जा रहा है कि मुलताई में दीनदयाल रसोई से पिछले कुछ समय पूर्व भी दो घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए गए थे। जिसके बाद भी ठेकेदार द्वारा लगातार अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर का ही उपयोग किया जा रहा था। (Betul Samachar)

Betul Samachar: मुलताई में दीनदयाल रसोई पर खाद्य विभाग की छापामार कार्यवाही, जप्त किया गया अवैध घरेलू गैस सिलेंडर

आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां उपयोग में लाएं जा रहे गैस सिलेंडर का कनेक्शन किसी के नाम से नही लिया गया है। अगर कोई दुर्घटना हो जाएं तो इसमें किसकी जिम्मेदारी तय की जायेंगी। और तो और एच पी गैस एजेंसी द्वारा दीनदयाल रसोई को अवैध रूप से बिना कनेक्शन के कैसे गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा था। पूरे मामले में दीनदयाल रसोई के ठेकेदार सुभाष रघुवंशी की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। जहां कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाना है, वहां घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग लंबे समय से किया जा रहा था। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment