Betul Accident News: मुलताई- बीती रात नेशनल हाईवे खंबारा टोल के पास एवं ग्राम डहुआ के पास दो अलग-अलग मोटरसाइकिल दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए । घायलों को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। छिंदवाड़ा रोड पर ग्राम डहुआ के पास देर रात अचानक से एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार तीन लोग गिरकर घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बरखेड़ निवासी कालूराम पुत्र डोम खवसे जो की अपने नाती और नातन के साथ वापस अपने गांव बरखेड़ जा रहे थे। कि तभी अचानक ग्राम डहुआ के पास उनकी बाइक के सामने कुत्ता आ गया। जिसके चलते उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वे तीनों गिरकर घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर 108 एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी दीपक पाल एवं पायलट राकेश नागवंशी मौके पर पहुंचे और घायलों को मुलताई नगर के सरकारी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। कालूराम की हालत गंभीर होने पर उन्हें परिजनों द्वारा नगर के निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। (Betul Accident News)
Betul Accident News: ग्राम डहुआ एवं खंबारा टोल पर हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना, दो अलग-अलग दुर्घटना में चार घायल
- यह भी पढ़ें : Betul Samachar : ससुंदरा चेक पोस्ट की बर्बाद सड़के बनी मुसीबत, गढ़ों में फंसकर भारी वाहन हो रहे खराब
खंबारा टोल पर डिवाइडर से टकराई मोटरसाइकिल
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात खंबारा टोल के पास एक मोटरसाइकिल सवार की मोटरसाइकिल और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एनएचएआई एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। मोहनेश पुत्र भगवंतराव निवासी आमला जो की नागपुर की ओर जा रहा था। तभी अचानक खंबारा टोल के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। जिसके चलते वह गिर गया और उसे गंभीर रूप से चोट आई। (Betul Accident News)