---Advertisement---

Betul Samachar: मुलताई पुलिस थाने में विधायक, नपा अध्यक्ष एवं एसडीओपी द्वारा किया गया पौधारोपण, सौदार्यीकरण के किए जा रहे प्रयास

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar: मुलताई पुलिस थाने में विधायक, नपा अध्यक्ष एवं एसडीओपी द्वारा किया गया पौधारोपण, सौदार्यीकरण के किए जा रहे प्रयास
---Advertisement---

Betul Samachar: मुलताई। नगर के पुलिस थाने में शुक्रवार विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर एवं एसडीओपी सुरेश पाल सिंह द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुलताई थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि पुलिस थाना परिसर को सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। उनके द्वारा बाउंड्रीवाल का रंग रोगन, लाइटिंग, पार्किंग सहित सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है।

नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी सुधरवाया गया है। इसी के अंतर्गत मुलताई विधायक, नपा अध्यक्ष एवं एसडीओपी द्वारा पुलिस थाने में पौधारोपण किया गया। ताकि पुलिस थाना परिसर का सौंदरीयकरण हो सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर, मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, जनपद सदस्य नितिन कौशिक, पूर्व पार्षद हनी खुराना, अभिषेक खंडेलवाल, भूषण चौधरी, अंचल भार्गव, शुशील गीद आदि उपस्थित रहे। (Betul Samachar)

Betul Samachar: मुलताई पुलिस थाने में विधायक, नपा अध्यक्ष एवं एसडीओपी द्वारा किया गया पौधारोपण, सौदार्यीकरण के किए जा रहे प्रयास

Betul Samachar: मुलताई पुलिस थाने में विधायक, नपा अध्यक्ष एवं एसडीओपी द्वारा किया गया पौधारोपण, सौदार्यीकरण के किए जा रहे प्रयास

नगर रक्षा सैनिकों को मानदेय का उठा मुद्दा (Betul Samachar)

पुलिस थाना परिसर में पौधारोपण करने पहुंचे विधायक चंद्रशेखर देशमुख के सामने नगर रक्षा सैनिकों को मानदेय का मुद्दा उठा। जिस पर उन्होंने नगर रक्षा सैनिकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें जल्द से जल्द मानदेय दिए जाने की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे सभी मिलकर उन्हें एक पत्र दें, जिसे वे गृहमंत्री के समक्ष भेज देंगे। जिस पर अवश्य जल्द से जल्द प्रदेश सरकार कोई ठोस निर्णय ले पाएगी और मुलताई के साथ-साथ पूरे प्रदेश भर के नगर रक्षा सैनिकों को लाभ मिलेगा। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment