Betul Ki Khabar: मुलताई ताप्ती परिक्रमा मार्ग से दुकानें हटाने पहुंचे नपा कर्मचारी, नपा कार्यालय पहुंचकर दुकानदारों ने मचाया हंगामा
Betul Ki Khabar: NPA employees arrived to remove shops from Multai Tapti Parikrama Marg, shopkeepers created ruckus after reaching NPA office
|
Betul Ki Khabar: मुलताई। नगर के ताप्ती परिक्रमा मार्ग पर लगी दुकानों को हटाए जाने का निर्देश देने के लिए शुक्रवार नगर पालिका के कर्मचारी मार्ग पर पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने परिक्रमा मार्ग पर लगी दुकानों को हटाए जाने का निर्देश दिया। जिससे अक्रोशित होकर दुकानदारों ने नगर पालिका पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
उन्होंने नगर पालिका सीएमओ से दुकान लगाने के लिए स्थान उपलब्ध कराए जाने की मांग की। उनका कहना है कि स्थाई रूप से लगी दुकानों को तो नहीं हटाया जा रहा है। लेकिन बार-बार उनकी दुकानों को ही निशाना बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आगमन पर भी उन्हें हटा दिया गया था और अब फिर से दुकानें हटने के लिए कहा जा रहा है। उनका कहना है की वे ताप्ती जन्मोत्सव को देखते हुए तीन दिन पहले खुद ही अपनी दुकानें हटा लेते है।
Betul Ki Khabar: मुलताई ताप्ती परिक्रमा मार्ग से दुकानें हटाने पहुंचे नपा कर्मचारी, नपा कार्यालय पहुंचकर दुकानदारों ने मचाया हंगामा
इस बार भी हटा लेंगे। लेकिन अभी से दुकानें हटाने के लिए कहना हम गरीबों के साथ अन्याय है। अक्रोशित महिलाओं ने कहा कि यदि उन्हें दुकान नहीं लगाने दी जाती है, तो वे सभी लोग जहर खाकर आत्महत्या कर लेंगे। सीएमओ राजकुमार इवनाती के द्वारा बताया गया कि बैतूल जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है। जिस पर महिलाओं ने कहा कि कलेक्टर इतने निर्दयी कैसे हो सकते हैं। कलेक्टर भी इंसान है और उन्हें इंसानों की मजबूरी को समझना चाहिए। इस तरह से गरीबों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। (Betul Ki Khabar)
- यह भी पढ़ें : Betul Samachar: दस्तक सह डायरिया अभियान, विद्यार्थियों ने हाथ धुलाई का प्रदर्शन कर जनमानस को दिया स्वच्छता का संदेश
ताप्ती वार्ड पार्षद ने किया सर्मथन
ताप्ती वार्ड से पार्षद निर्मला उबनारे ने भी दुकानदारों का समर्थन करते हुए कहा की गरीबों के साथ अन्याय न हो, उन्हें व्यवस्थित जगह उपलब्ध कराई जानी चाहिए। (Betul Ki Khabar)
यह बनाई गई है व्यवस्था (Betul Ki Khabar)
वहीं नपा के राजस्व निरीक्षक जीआर देशमुख ने बताया की नारियल की दुकानें लगाने के लिए 17 दुकान के सामने खाली जगह चिन्हित की गई है। जहा पर्याप्त जगह है। पार्किग में वाहन लगाकर श्रद्धालु 17 दुकान के सामने से नारियल आदि पूजन सामग्री खरीद कर मंदिर दर्शन करके परिक्रमा करते हुए पुनः पार्किंग स्थल पर पहुंच सकते है। सभी की सुविधा को देखते हुए व्यवस्था बनाई गई है। (Betul Ki Khabar)