Betul Samachar : बैतूल। पर्यावरण संकट को देखते हुए विभिन्न संगठन पर्यावरण संवर्धन हेतु प्रयास कर रहे हैं। विशेषकर वर्षा ऋतु में पौधा रोपण का क्रम जारी है। इसी क्रम में ग्राम भरकावाड़ी में पर्यावरण टोली द्वारा 1000 आम की गुठलियों का रोपण किया गया।
पर्यावरण संयोजक अमोल पानकर ने बताया कि वर्षा ऋतु के पूर्व बीजों का संग्रहण कर रोपण करने से लाखों बीज नष्ट होने की बजाय व्यवस्थित रूप से अंकुरित होकर वृक्ष बन सकते हैं। यदि 20 प्रतिशत गुठलियाँ भी सफल होती हैं, तो 200 आम के वृक्ष तैयार होंगे।
Betul Samachar : पर्यावरण संवर्धन के लिए किया पौधा रोपण
इस अवसर पर जिला टोली से आशीष कोकने, प्रमोद जागरे, विक्रम इथापे, पंकज लोणारे, सारंग पात्रीकर, सुनील ठाणेकर, सुनील लोनारे, प्रदीप लॉनारे, फुलसिग धुर्वे, भवेश राठौर, प्रमोद दोड़के, विट्ठल राव चरपे, विजय रावंधे, गोलू सोनपुरे, संजू दोड़के, रवि दोड़के, अजय महाजन, दिनेश भादेकर, बाबूलाल सिंबेकर, रमेश शिंबेकर, रामराव रावंधे, मोहन सातपुते एवं ग्राम सरपंच, सचिव और ग्रामीण जन उपस्थित थे। (Betul Samachar)