Betul Samachar: बैतूल। राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2020-21 और 2021-22 की मेरिट सूची जारी की गई। जिसमें विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इतिहास रचते हुए मेरिट की बौछार कर दी है।
जिसमें 2020-21 सत्र के लिए पूरे राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय में एमएससी बॉटनी संकाय की करूणा गायकवाड़ प्रथम 80.92 प्रतिशत, द्वितीय वर्षा पालकर 79.92 प्रतिशत, तृतीय किरन सोलंकी 79.69 प्रतिशत, चतुर्थ निकिता 79.69 प्रतिशत, एमएससी कम्प्यूटर में प्रथम दामिनी घोरसे 87 प्रतिशत, द्वितीय पीयूष धोरसे 86.67 प्रतिशत, तृतीय एशवर्या देशमुख 85.25 प्रतिशत, चतुर्थ राहुल सातपुते 82.08 प्रतिशत, पंचम अपूर्वा 81.50 प्रतिशत, एमएससी माईक्रो बायोलॉजी में प्रथम रचना बिहारिया 86 प्रतिशत, द्वितीय दीपाली घोडक़ी 84.50,
तृतीय रक्षा 82.86 प्रतिशत, एम.एचएससी फूड एंड न्युट्रिशन में प्रथम निदा परवीन 85 प्रतिशत, द्वितीय वैशाली धुर्वे 77.15 प्रतिशत, तृतीय शीतल 76.46 प्रतिशत, चतुर्थ प्रशमशा बर्डे 76.23 प्रतिशत, साक्षी माचीवार 74.54 प्रतिशत, सत्र 2021-22 में एमएससी ज्युलॉजी में प्रथम रानी राठौर 82.77 प्रतिशत, एमकॉम में प्रथम योगिता कालभोर 82.67 प्रतिशत, द्वितीय विजेता गायकवाड़ 81.56 प्रतिशत, तृतीय पूजा दुबे 80.89 प्रतिशत, एमएचएससी फूड एंड न्यूट्रीशियन प्रथम साक्षी 82.08 प्रतिशत,
द्वितीय गुनजुम मालवीय 79.77, वंशिता जैन 78.62 प्रतिशत, तृतीय पायल धोटे 76 प्रतिशत, देव्यानी हाथेकर 74.15 प्रतिशत, एमएससी बॉयोलॉजी में प्रथम दिक्षा पंवार 84.15 प्रतिशत, एमएससी कम्प्यूटर साईन्स में प्रथम निलीमा पाल 85.92 प्रतिशत, द्वितीय अंजली भोले 85.50 प्रतिशत, तृतीय उमान अली 82.42 प्रतिशत, चतुर्थ आरती पंवार 80.67 प्रतिशत, पंचम हर्षा पुंडे 79.83 प्रतिशत, बीएमएससी फाईनल में प्रथम आयशा सानिया 81.81 प्रतिशत, द्वितीय हिमांशी साहू 81.81 प्रतिशत, तृतीय अंजली भोले 79.48 प्रतिशत प्राप्त किए। इनकी उपलब्धि पर कॉलेज स्टॉफ, ईष्टमित्रों और परिजनों ने बधाई दी है।