---Advertisement---

Betul News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पर्यावरण प्रेमियों का किया सम्मान, 25 पौधे भेंट किए गए

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पर्यावरण प्रेमियों का किया सम्मान, 25 पौधे भेंट किए गए
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। मुलताई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण गतिविधि मध्य भारत प्रांत की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बैतूल से पधारे गायत्री परिवार के वरिष्ठ पर्यावरण प्रहरी मधु वर्मा को संघ द्वारा सम्मानित किया गया।

इस विशेष अवसर पर गायत्री परिवार के सदस्यों ने 25 पौधे संघ के कार्यकर्ताओं को भेंट किए। मधु वर्मा और उनकी टीम में पर्यावरण समन्वयक मुकेश गुड्डा वर्मा, मनीष धोटे, अनिल साहू, आशीष पटैय्या, आदर्श वर्मा, जिला पर्यावरण समन्वयक अमोल पानकर, आशीष कोकने, विक्रम इथापे, पंकज लोनारे, और विट्ठल चरपे शामिल थे। उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा पिछले 25 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। अब तक 5 लाख से अधिक पौधों का वितरण और रोपण किया जा चुका है, और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Betul News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पर्यावरण प्रेमियों का किया सम्मान, 25 पौधे भेंट किए गए

Betul News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पर्यावरण प्रेमियों का किया सम्मान, 25 पौधे भेंट किए गए

इस कार्यक्रम में संघ के सैकड़ों भाई-बहन और अन्य समाजसेवी संगठनों के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को उजागर करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया।

यह भी पढ़ें : Betul News: विधायक हेमंत खंडेलवाल ने आदिवासी विद्यार्थियों को भेंट की मखमली मैट

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment