Betul Samachar : मुलताई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई मे तहसीलदार अनामिका सिंह की अध्यक्षता एवं प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सरिता काळभोर के निर्देशन मे ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 23 जून से 25 जून 2024 तक एवं दस्तक अभियान 25 जून से 27 अगस्त 2024 तक संचालित होने पर विस्तार से चर्चा की गई।
पल्स पोलियो अभियान मे 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की अतिरिक्त खुराक 23 जून को बूथ पर एवं 24 व 25 जून को छूटे हुए बच्चों को गृह भेट के दौरान लाभान्वित किया जायेगा। इस अवसर पर बताया की हमारा लक्ष्य है कि पोलियो की अतिरिक्त खुराक से कोई भी बच्चा छुट न पाये। (Betul Samachar)
Betul Samachar : टास्क फोर्स को बैठक का हुआ आयोजन, पल्स पोलियो और दस्तक अभियान पर दी गई जानकारी
- यह भी पढ़ें : Jan Dhan Yojana: बेहद शानदार है यह योजना,इसमें हर महीने मिलती है ₹10000 की ओवरड्राफ्ट की सुविधा, जानें
दस्तक अभियान मे 11 बिन्दुओ पर टीम द्वारा घर घर दस्तक देकर बच्चों मे होने वाली बीमारियों को पहचान कर निदान किया जायेगा। उक्त बैठक मे ब्लॉक टास्क फोर्स समिति मे सभी विभाग के विभाग प्रमुख एवं स्वास्थ्य विभाग से बी ई ई, बी सी एम, बी पी एम आदि उपस्थित थे। (Betul Samachar)