Betul News: मुलताई में शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद अचानक से रामनगर में बिजली के खंबे पर हुआ फाल्ट, निकली चिंगारी, वीडियो हो रहा वायरल

Betul News: After the rain in Multai on Friday night, suddenly there was a fault on the electric pole in Ramnagar, a spark came out, the video is going viral.

Betul News: मुलताई। नगर में शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद अचानक से रामनगर में एक बिजली के खंबे पर फाल्ट होने से चिंगारी निकलने लगी और आग लग गई। इस घटना का वीडियो आज शनिवार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है की नगर में शुक्रवार को मानसून की पहली बारिश के बाद देर रात अचानक से राम नगर में एक बिजली के पोल पर आग लग गई। (Betul News)

Betul News: मुलताई में शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद अचानक से रामनगर में बिजली के खंबे पर हुआ फाल्ट, निकली चिंगारी, वीडियो हो रहा वायरल

यह आग इतनी ज्यादा तेज थी की रेलवे स्टेशन से दिखाई दे रही थी। इस पूरी घटना का रेलवे स्टेशन पर खड़े कुछ युवकों द्वारा विडियो बना लिया गया। जो की अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि बिजली विभाग द्वारा इस संबध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि नगर में शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद कुछ जगहों पर फाल्ट होने की जानकारी मिली थी। रामनगर में केबल में आग लगने की घटना हुई थी जैसे कर्मचारियों को भेज कर ठीक करवा दिया गया था। वही बैतूल रोड पर भी इसी ही घटना होने की जानकारी मिली है। (Betul News)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.