---Advertisement---

Betul Samachar: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जिले के छात्रावासों में किया पौधारोपण

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar: 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत जिले के छात्रावासों में किया पौधारोपण
---Advertisement---

Betul Samachar: बैतूल। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने सोमवार 22 जुलाई को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत बैतूल जिले के छात्रावासों में पौधारोपण किया। इस अभियान का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने किया। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष किशोर महोबे और जिला महामंत्री संतु सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में इस अभियान को अंजाम दिया गया।

पौधारोपण का कार्य अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बैतूल, अनुसूचित जनजाति महाविद्यालय छात्रावास बैतूल, और अनुसूचित जाति उत्कृष्ट छात्रावास बैतूल में किया गया। इस मौके पर संतु सूर्यवंशी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री बैतूल, तक्षित सोनारे, गोल्डी उज्जोने, पवन बदौड़े, बंडू लिखितकर, विजय बदौड़े, हर्षित शिंदे, बंटी आरसे, और छात्रावास अधीक्षक देवीदास खातरकर उपस्थित थे। साथ ही, अनुसूचित जाति छात्रावास बैतूल के कमलेश राक्से और रमेश विजयकर भी इस अभियान का हिस्सा बने। (Betul Samachar)

Betul Samachar: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जिले के छात्रावासों में किया पौधारोपण

यह है अभियान का उद्देश्य (Betul Samachar)

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री संतु सूर्यवंशी ने बताया इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृशक्ति का सम्मान करना है। पौधारोपण के दौरान सभी ने मिलकर इस बात का संकल्प लिया कि वे इस अभियान को निरंतर जारी रखेंगे और अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment