---Advertisement---

Ek Ped Maa ke Naam Abhiyaan: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर में 25 पौधों का किया रोपण

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Ek Ped Maa ke Naam Abhiyaan: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर में 25 पौधों का किया रोपण
---Advertisement---

Ek Ped Maa ke Naam Abhiyaan: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य एचआर झरबड़े ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अखिल विश्व गायत्री परिवार बैतूल, श्रीराम युवा मंडल इकाई द्वारा स्कूल परिसर में आम, जाम, आंवला एवं छायादार 25 पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया।

गायत्री परिवार के वरिष्ठ श्री मधु वर्मा ने पौधों की महत्ता के बारे में छात्रों को बताया कि ऑक्सीजन के बिना हम जीवित नहीं रह सकते। गायत्री शक्ति पीठ बैतूल के ट्रस्टी श्री रोशनलाल पटैया ने कहा कि गायत्री मंत्र सद्बुद्धि का मंत्र है। सभी के कल्याण के लिए गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए एवं प्रत्येक व्यक्ति को पौधा रोपित कर उनकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिये।

Ek Ped Maa ke Naam Abhiyaan: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर में 25 पौधों का किया रोपण

Ek Ped Maa ke Naam Abhiyaan: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर में 25 पौधों का किया रोपण

इस अवसर पर गायत्री परिवार के वरिष्ठ रोशन लाल पटैया, मधु वर्मा, मुकेश वर्मा, हरेंद्र शर्मा, मनीष धोटे, अनिल साहू, आशीष पटैय्या, शिक्षिका कृष्णा हजारे, राम प्रकाश धुर्वे, हरिश्चन्द्र देशमुख, पूनम चंद सिंगारे, रिखीराम मालवीय, किरण ढांढोडे, कंचन पंवार, विनोद कवडे, गौरव मानकर, पुष्पेन्द्र मर्सकोले सहित विद्यार्थी उपस्थित थे। (Ek Ped Maa ke Naam Abhiyaan)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment