Prime Minister College of Excellence: गृह मंत्री वर्चुअली करेंगे प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन

Prime Minister College of Excellence: Home Minister will virtually inaugurate Prime Minister College of Excellence

Prime Minister College of Excellence: जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल अब प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के नाम से जाना जाएगा। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस महाविद्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम भारत सरकार के गृहमंत्री श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा रविवार को श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर से किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम जेएच कॉलेज के ऑडिटोरियम में दोपहर 1.30 बजे से आयोजित होगा। जेएच कॉलेज में एलईडी के माध्यम से इंदौर में आयोजित वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का प्रसारण 2.30 बजे से 3.30 बजे तक किया जाएगा।

प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार म.प्र. शासन श्री नारायण सिंह पंवार, अध्यक्षता श्री हेमंत खंडेलवाल विधायक बैतूल, विशिष्ट अतिथि डॉ. योगेश पंडाग्रे विधायक आमला, श्री चन्द्रशेखर देशमुख विधायक मुलताई, श्रीमती गंगाबाई उईके विधायक घोड़ाडोंगरी, श्री राजा पवार जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री आदित्य (बबला) शुक्ला जिला योजना समिति के सक्रिय सदस्य, श्री घनश्याम मदान अध्यक्ष जनभागीदारी समिति प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

डॉ.चौबे ने बताया कि मध्य प्रदेश के 55 जिलों के 55 शासकीय महाविद्यालयों को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयित करते हुए उन्हें बहुसंकायी बनाने तथा स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल भी शामिल है। (Prime Minister College of Excellence)

Prime Minister College of Excellence: गृह मंत्री वर्चुअली करेंगे प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन

नई शिक्षा नीति के अनुसार होंगे संकाय

डॉ.चौबे ने बताया कि एक्सीलेंस कॉलेजों की विशेषता यह होगी कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप इनमें सभी कोर्स उपलब्ध होंगे तथा ये कॉलेज सभी संसाधनों से युक्त होंगे। युवा पीढ़ी को इन कॉलेजों का लाभ मिलेगा।

महाविद्यालय को अधोसंरचना विकास के लिये लगभग 602.00 लाख रूपये तथा वार्षिक आवर्ती व्यय रू. 160.50 लाख की स्वीकृति प्रदान की जा रही है। कॉलेज कैंपस विकास हेतु राशि 40 लाख जारी किए जा चुके है। बायोटेक्नोलाजी एवं कंप्यूटर साइंस एवं मनोविज्ञान नवीन विषय खोले जा रहे हैं। महाविद्यालय में 25 नये पद सृजित किये गये है। डॉ. चौबे ने बताया कि महाविद्यालय में 18 शैक्षणिक पद एवं 07 अशैक्षणिक पद स्वीकृत किए गये हैं। (Prime Minister College of Excellence)

विद्यार्थियों के लिए होगी बस सेवा प्रारंभ (Prime Minister College of Excellence)

डॉ.सुखदेव डोंगरे ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए 14 जुलाई शुभारंभ दिनांक से एक बस सेवा प्रारंभ की जाएगी। महाविद्यालय द्वारा रूट एवं समय सारणी का निर्धारण किया गया है। इसके अलावा महाविद्यालय में विद्यावन, हिन्दी ग्रन्थ अकादमी का काउंटर, भारतीय ज्ञान परंम्परा प्रकोष्ठ, विवेकानन्द युवा संसाधन केन्द्र की स्थापना की गई है। समस्त कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के सुचारू संचालन तथा सतत समीक्षा करने हेतु शासन स्तर पर टीम गठित की गई है। (Prime Minister College of Excellence)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.