बैतूल में नए पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन की एंट्री

बालिकाओं की गुमशुदगी पर लगेगी रोक, गोवंश तस्करी पर चलेगी सख़्त कार्रवाई

Mirror News गुरुवार को मुरैना से तबादला होकर आए वीरेंद्र जैन ने बैतूल जिले के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने जिले की दो सबसे बड़ी चुनौतियों पर कड़ा संदेश दिया।

बेटियों की सुरक्षा को लेकर सख़्त

पुलिस अधीक्षक जैन ने कहा कि जिले में बालिकाओं की गुमशुदगी के मामले चिंता का विषय हैं। ज़्यादातर घटनाएँ नासमझी और जागरूकता की कमी से जुड़ी होती हैं। अब पुलिस जिलेभर में विशेष जनजागरूकता अभियान चलाकर अभिभावकों और समाज को सतर्क करेगी।

गोवंश तस्करी पर जीरो टॉलरेंस

बैतूल की महाराष्ट्र सीमा से लगी भौगोलिक स्थिति के कारण जिले में गोवंश तस्करी की घटनाएँ सामने आती हैं। पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी कि अब इस अवैध गतिविधि पर कड़ी निगरानी और कठोर कार्रवाई होगी।

जनता का विश्वास सबसे बड़ी पूँजी

जनता का पुलिस पर भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त है। अपराधियों में भय और आम लोगों में विश्वास बनाए रखने के लिए हर स्तर पर काम किया जाएगा।

– पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.