आईटीआई में बढ़ी बेटियों की भागीदारी, बैतूल पूरे प्रदेश में अव्वल

Betul News। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में बैतूल जिले ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। प्रदेश के आईटीआई संस्थानों में महिलाओं के लिए जहाँ शासन ने 35 प्रतिशत प्रवेश का लक्ष्य तय किया था, वहीं बैतूल ने इसे शानदार तरीके से पार करते हुए 41 प्रतिशत महिला प्रवेश सुनिश्चित कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

ये भी पढ़ें: बैतूल बनेगा खेलों का हब: केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके

जिले की आईटीआई संस्थाओं में कुल 1272 सीटें उपलब्ध थीं, जिनमें से अब तक 1063 सीटों पर प्रवेश हो चुका है। खास बात यह है कि इनमें से 523 सीटों पर महिलाओं ने प्रवेश लिया है। यह उपलब्धि न केवल संख्याओं में बड़ी है, बल्कि यह समाज में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और तकनीकी शिक्षा में उनकी मजबूत उपस्थिति का भी प्रमाण है।

कलेक्टर सूर्यवंशी को मिला प्रशंसा पत्र

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए कौशल विकास संचालनालय भोपाल ने कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को प्रशंसा पत्र जारी कर सम्मानित किया है।

ये भी पढ़ें: समय पर कार्रवाई से टली बड़ी घटना, पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

कलेक्टर ने इस सफलता का श्रेय जिले की आईटीआई संस्थाओं, विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को देते हुए कहा कि – यह सामूहिक प्रयास और टीम वर्क का परिणाम है।

नए प्रवेश का अवसर

आईटीआई प्राचार्य श्री पंडाग्रे ने बताया कि सातवां राउंड 1 सितम्बर 2025 से शुरू होगा, जो “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर होगा।

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर नाबालिग से ब्लैकमेलिंग… कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा आरोपी

इच्छुक आवेदक उसी दिन दस्तावेज़ सत्यापन करवाकर सीट सुरक्षित कर सकते हैं। इस राउंड में पुरुष आवेदकों को भी महिला आईटीआई में प्रवेश का मौका मिलेगा। जिले में वर्तमान में जिन ट्रेडों में सीटें खाली हैं, वे हैं –

वुडवर्क टेक्नीशियन

स्वीइंग टेक्नोलॉजी

वेल्डर (आठवीं पास विद्यार्थी भी पात्र)

स्टेनो (अंग्रेजी) – अंग्रेजी माध्यम या अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ रखने वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर।

बैतूल की यह सफलता प्रदेश के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण है, जो साबित करती है कि सही दिशा और मजबूत इच्छाशक्ति से महिला सशक्तिकरण की राह और भी आसान हो सकती है।

ये भी पढ़ें: शाहपुर पुलिस बनी देवदूत: ट्रैवलर्स हादसे में 30 महिलाओं की जान बचाई

ये भी पढ़ें: तीज पर बड़ा हादसा टला: मां बनी फरिश्ता, नदी में गिरे दो मासूमों को बचाया

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.