Poliyo Abhiyaan: बैतूल। डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड में रविवार 23 जून को विशेष पोलियो दवा अभियान आयोजित किया गया। बच्चों के आने पर उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिससे आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की संख्या में वृद्धि देखी गई। वार्ड पार्षद नंदनी तिवारी ने इस अवसर पर कहा, भारत की जनता ने मिलकर हमारे देश से पोलियो को लगभग खदेड़ दिया है। अब हमारा कर्तव्य बनता है कि यह बीमारी फिर से हमारे देश में ना आ पाए। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हमारे घर के पास के छोटे बच्चों ने यह दवा पिया है या नहीं। उन्हें दवा पिलाना अत्यंत आवश्यक है।
पार्षद नंदनी तिवारी ने बताया इस बार के अभियान में खासतौर पर बच्चों को उपहार देकर आंगनवाड़ी केंद्र में बुलाने का प्रयास किया गया। इसने बच्चों और उनके अभिभावकों दोनों को आकर्षित किया और उनकी भागीदारी सुनिश्चित की। नंदनी तिवारी ने इस अवसर पर सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और उनके सहयोग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पोलियो के खात्मे के लिए हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अपने आस-पास के बच्चों की पोलियो दवा सुनिश्चित करे। (Poliyo Abhiyaan)
Poliyo Abhiyaan: बच्चों की संख्या में वृद्धि के लिए उपहार देकर मनाया पोलियो अभियान
- यह भी पढ़ें : Bank Of Maharashtra Bharti 2024: दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए BOB में आई जॉब, जानिए आवेदन से जुड़े डीटेल्स
इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सबाना अली, ज्योति पटने, सबाना खान, माया जी, वंदना सोनी, सरला जैन आदि महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। पोलियो मुक्त भारत की दिशा में यह अभियान एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। वार्ड पार्षद नंदनी तिवारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रयासों से बच्चों और अभिभावकों में उत्साह देखा गया। इस प्रकार के कार्यक्रमों से पोलियो उन्मूलन के प्रयासों को और बल मिलेगा। (Poliyo Abhiyaan)