---Advertisement---

Betul Ki Khabar : बैतूल गंज मंडल के 44 मतदान केन्द्रो पर बलिदान दिवस मनाया

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar : बैतूल गंज मंडल के 44 मतदान केन्द्रो पर बलिदान दिवस मनाया
---Advertisement---

Betul Ki Khabar : बैतूल। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रविवार को बैतूल गंज मंडल के 44 मतदान केन्द्रो पर भाजपा के पितृपुरूष, चिंतक विचारक प्रखर राष्ट्रवादी डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के छायाचित्रो पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए एवं सभी 44 बूथो पर पौधारौपण किया गया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा ने बूथ क्रमांक 130, 131 लोहिया वार्ड में उपस्थित रहे जहां श्री मिश्रा ने कहा कि डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने आजादी के बाद देष में दो विधान और दो प्रधान का मुखर विरोध कर कष्मिर से धारा 370 हटाने के लिए अपना बलिदान दिया। आज देष के यषस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 हटाकर डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रृद्वांजलि दी है। आज से हमें 6 जुलाई तक अपने मतदान केन्द्र और मंडल में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति काम करना है। (Betul Ki Khabar)

Betul Ki Khabar : बैतूल गंज मंडल के 44 मतदान केन्द्रो पर बलिदान दिवस मनाया

Betul Ki Khabar : बैतूल गंज मंडल के 44 मतदान केन्द्रो पर बलिदान दिवस मनाया

श्री मुखर्जी के विचार आज भी कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग प्रषस्त्र करते है। नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर ने कहा कि आज जनसंघ के संस्थापक रहे डा.मुखर्जी का बलिदान दिवस है। जिन्होने आजादी के पहले और बाद में राष्ट्र के लिए लगातार संघर्ष किया इसी संघर्ष में जेल के दौरान उनकी मृत्यु हो गई लेकिन देष में दो विधान और दो प्रधान के साथ साथ दो निषान का विरोध करने वाले स्व. मुखर्जी आज भी भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का काम करते है। उन्होने समाज में समता की भावना के लिए सतत संघर्ष किया। (Betul Ki Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment