आठनेर पुलिस का बड़ा एक्शन – गौवंश तस्करी पर गिरी गाज, तीन गिरफ्तार

Big action by Athner police – action taken against cow smuggling, three arrested आठनेर पुलिस ने अवैध गौवंश तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। महाराष्ट्र कत्लखाने की ओर ले जाए जा रहे 12 बैल पुलिस की सतर्कता से बच नहीं पाए। मौके पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

कैसे पकड़ी गई तस्करी

03-04 सितंबर की रात गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग पैदल ही गौवंश को रस्सियों से बांधकर मारपीट करते हुए महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना आठनेर की टीम ग्राम नयेगांव चौराहा पहुंची। सुबह करीब 5 बजे पुलिस ने दबिश दी और तीनों आरोपियों को रंगे हाथों 12 बैलों के साथ धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी

मनोज पिता चंदरु वाडिवा 25 साल सन्नू पिता ओझा उइके 25 साल रामरतन पिता मोहन इवने 24 साल सभी आरोपी पातरा, थाना आठनेर निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने कत्लखाने तक गौवंश ले जाने की बात स्वीकार की।

पुलिस की कार्रवाई

12 नग गौवंश (अनुमानित कीमत 1.80 लाख) जब्त मवेशियों को सुरक्षित पारसडोह गोशाला में जमा कराया गया पशु चिकित्सालय आठनेर को मेडिकल परीक्षण हेतु पत्र प्रेषित आरोपियों पर अपराध क्रमांक 352/25 पंजीबद्ध धारा 4, 6, 9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम धारा 9, 11 म.प्र. पशु कृषि उपयोगी संरक्षण अधिनियम धारा 11(1)(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम

पुलिस कप्तान की सख्त हिदायत

पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने साफ कहा है – जिले में गौवंश तस्करी या पशु क्रूरता करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

टीम का योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना, सउनि राज पहाड़े, आरक्षक मनीष पटेल, विप्लव मिरासे और रामकुमार मरकाम की भूमिका बेहद सराहनीय रही।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.