बैतूल। शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में संचालित 08 ट्रेडों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। विद्यार्थी 20 मई तक अपना पंजीयन करा सकते है। इस संस्था मे संचालित इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, और आईसीटीएसएम दो वर्षीय पाठ्यक्रम है।
फीस पेनल्टी के नाम पर दबाव बना रहे स्कूल संचालक
इसी प्रकार स्वींइंग टेक्नोलॉजी, फ्लोरीकल्चर एण्ड लेण्ड स्केपिंग, स्टेनो अंग्रेजी, स्टेनो हिन्दी एवं कोपा, एक वर्षीय पाठ्यक्रम है। संस्था के प्रवेश प्रभारी श्री दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि विगत वर्ष से प्रवेश प्रक्रिया डीएसडी पोर्टल के माध्यम से हो रही है। नए सत्र के लिये आवेदक पंजीयन 20 मई तक करा सकते है। इन व्यवसायों मे से स्वींइग टेक्नोलॉजी हेतु योग्यता आठवीं उत्तीर्ण है।
शेष सभी सात पाठ्यक्रमों मे प्रवेश हेतु दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अंग्रेजी माध्यम के छात्राओं के लिये स्टेनो अंग्रेजी ट्रेड एक रोजगार परक अवसर है। संस्था प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे ने बताया कि यह संस्था मध्यप्रदेश शासन की एकलव्य योजना अंतर्गत संचालित है, जिसमें 50 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं के लिये आरक्षित है।
मनरेगा योजना में भ्रष्ट्राचार चरम पर, नियमों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां
इस वर्ग की छात्राओं को 1 हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति एवं भोजन सहित छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है। कौशल विकास विभाग द्वारा महिला आईटीआई बैतूल को ग्रीन आईटीआई के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसके तहत महिला सशक्तिकरण अंतर्गत महिलाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है।
राजपूत समाज ने 9 मई को मनाया वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव