Betul Samachar: बैतूल। सोनाहिल कालोनी, चक्कर रोड मरामझिरी पंचायत के निवासियों ने सड़क, नाली, बिजली, और पानी की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर से शिकायत की है। कालोनी वासियों का कहना है कि प्लॉट विक्रेताओं और पंचायत द्वारा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। उन्होंने अलग-अलग प्लॉट विक्रेताओं और कालोनाइजरों से प्लॉट खरीदे थे। उस समय विक्रेताओं ने सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया था।
लेकिन प्लॉट खरीदने के 5 से 10 साल बाद भी वे इन सुविधाओं से वंचित हैं। प्लॉट विक्रेताओं से कई बार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निवेदन किया, लेकिन विक्रेताओं ने उल्टा कलेक्टर और विधायक से मांग करने की सलाह दी। निवासियों ने कई बार कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान आवेदन दिए, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
छोटेलाल वर्मा से प्लॉट खरीदने वालों का कहना है कि 200 मीटर के इलाके में ना तो सड़क का निर्माण हुआ है और ना ही निस्तार और बारिश के पानी की निकासी के लिए नाली बनाई गई है। बिजली की व्यवस्था भी पंचायत और नगर पालिका द्वारा लगवाए गए पोल से हो रही है। कश्मीरीलाल बतरा से प्लॉट खरीदने वाले निवासियों ने भी सड़क और नाली की समस्या बताई।
Betul Samachar: विकास का सपना बना छलावा, सड़क, नाली, बिजली, पानी की समस्या को लेकर कालोनाइजर की शिकायत
- यह भी पढ़े : Betul Ki Khabar: स्कूल परिसर में बड़े पैमाने पर रेत और गिट्टी का भंडारण, सुरक्षा और शिक्षा पर संकट
पंचायत द्वारा नल जल योजना में पाइपलाइन बिछाई गई, लेकिन उसमें पानी नहीं आता। शुभा गोठी/नटटू गोठी के प्लॉटों पर भी सड़क और नाली की कमी है। बिजली की व्यवस्था विधायक निधि से लगाए गए पोल से हो रही है। अनिल खवसे की बालाजी कालोनी में सड़क, बिजली, पानी और नाली की व्यवस्था तो है, लेकिन मुख्य मार्ग से कालोनी तक पहुँचने का मार्ग नहीं है। अरुण गोठी के प्लॉटों में भी सड़क, बिजली, पानी और निकासी की व्यवस्था है, लेकिन मुख्य मार्ग से कालोनी तक पहुंचने का कोई निर्धारित मार्ग नहीं है।
कालोनी वासियों ने बताया कि उन्होंने सैकड़ों बार पंचायत से सड़क बनाने की मांग की, लेकिन सचिव अवैध कालोनी होने की बात कहकर कोई कार्यवाही नहीं करते। पानी की पाइपलाइन में भी समस्या है और कचरा लेने वाली गाड़ी भी पूरे इलाके में नहीं घूमती। निवासियों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि शासन के नियमानुसार सभी प्लॉट विक्रेताओं और पंचायत से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया जाए।
साथ ही, जो विक्रेताओं ने मूलभूत सुविधाएं नहीं दी, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में श्रीराम, विनायक, कोमल, मनोज, संगीता, संदीप, सम्पतराव देशमुख, नाथूराम, हरिश, गणेश, श्रेया, मुकेश परते, योगेर, जया चौहान, साहेबराव, रमेश, सुनिता, मोनू पवार, पूजा सेन, विजय बुवाड़े, राजेश पवार, परमी सिंह, गेंदालाल, सीमा सिंह शामिल है।