---Advertisement---

Betul News: बजट की कमी से बच्चों की सुरक्षा को अनदेखा किया तो कटोरा लेकर मांगेंगे भीख: अजय सोनी

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: बजट की कमी से बच्चों की सुरक्षा को अनदेखा किया तो कटोरा लेकर मांगेंगे भीख: अजय सोनी
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी ने जिला शिक्षा अधिकारी अनिल सिंह कुशवाह से मुलाकात कर सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठी बाजार बैतूल के बाउंड्री वॉल निर्माण और खेल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के मुद्दे पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर दिया।

इससे पूर्व, अजय सोनी ने प्रधान अध्यापक बीना दीक्षित से मुलाकात कर सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से स्कूल के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाउंड्री वॉल और खेल मैदान में स्वच्छता बनाए रखने की मांग की थी। प्रधान अध्यापक द्वारा अजय सोनी को एक मांग पत्र सौंपा गया था, जिसमें स्कूल प्रबंधन ने भी इन मुद्दों पर उचित ध्यान देने की बात कही थी।

Betul News: बजट की कमी से बच्चों की सुरक्षा को अनदेखा किया तो कटोरा लेकर मांगेंगे भीख: अजय सोनी

जिला शिक्षा अधिकारी अनिल सिंह कुशवाह ने अजय सोनी और उनके साथियों को बताया कि स्कूल प्रांगण की साफ-सफाई और बारिश में मच्छरों से होने वाले डेंगू के प्रकोप से बचाव के लिए तत्काल कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने प्रधान अध्यापक को फोन पर आदेशित कर इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। हालांकि, उन्होंने बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए बजट की कमी का हवाला दिया और बताया कि इस विषय पर नगर पालिका परिषद बैतूल से पत्राचार किया गया है, लेकिन अभी तक कोई उचित व्यवस्था नहीं बन पाई है।

अजय सोनी ने कहा कि यदि शासन और प्रशासन बजट की कमी के कारण बच्चों की सुरक्षा को अनदेखा करेंगे, तो वे बैतूल शहर में कटोरा लेकर बाउंड्री वॉल और खेल मैदान निर्माण के लिए भीख मांगने को बाध्य होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा और स्वच्छता पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रदेश श्रमिक विकास संगठन के प्रदेश सचिव विनोद जगताप, जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार वाईकर, जिला उपाध्यक्ष सपन कामला, जिला अध्यक्ष बौद्धिक विंग ललित कुमार देशमुख, यूथ विंग जिला संयुक्त सचिव शिबू विश्वकर्मा, राकेश सिंह, और जिला सोशल मीडिया प्रभारी विशाल भालेकर शामिल थे। इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का कदम छात्रों और स्कूल प्रबंधन के हित में उठाया गया एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो बच्चों की सुरक्षा और स्वच्छता को सुनिश्चित करने में मदद करेगा।

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment