---Advertisement---

Betul Samachar : जल गंगा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar : जल गंगा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन
---Advertisement---

Betul Samachar : बैतूल। जल गंगा अभियान के तहत अंश सेवा समिति और नवाकुर संस्था द्वारा 5 जून से 15 जून तक तालाब एवं कूओं का गहरीकरण और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत, 12 एवं 13 जून को ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, अंश सेवा समिति और जन अभियान परिषद ने भीमपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कासमारखंडी व ग्राम देसली में तालाब गहरीकरण एवं स्वच्छता अभियान चलाया।

Betul Samachar : जल गंगा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन

जन सहयोग से सफल हुआ अभियान (Betul Samachar)

इस अभियान में जनपद सदस्य बाबू सिंह पदम, महामंत्री रतनपुर मंडल सुरेश सोनी, उप सरपंच सुखदेव धुर्वे एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। अभियान के अंतर्गत, विभिन्न ग्रामों में विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष सभी ने श्रमदान कर तालाब गहरीकरण का कार्य किया। प्रस्फुटन समिति के प्रमुख सदस्य वरुण फूल सिंह धुर्वे, बसंत उइके, हरिप्रसाद लवकेश धुर्वे, कौशल्या मर्सकोले, मोंगिया प्रकाश धुर्वे, वैशाली खंडेलवाल और अन्य ग्रामीण महिलाओं ने भी अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।जल संरक्षण की महत्वपूर्ण पहल

अंश सेवा समिति और नवाकुर संस्था द्वारा चलाया गया यह अभियान जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भीमपुर क्षेत्र में तालाबों का गहरीकरण और स्वच्छता कार्य जल संग्रहण की क्षमता बढ़ाएगा, साथ ही स्थानीय लोगों के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा। ग्रामीणों ने इस अभियान को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया और श्रमदान कर तालाब गहरीकरण कार्य में हिस्सा लिया।

ग्रामीण महिलाओं की सक्रिय भागीदारी (Betul Samachar)

अंश सेवा समिति की सावी मालवी ने बताया कि अभियान में ग्रामीण महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने इस प्रयास को और भी सार्थक बना दिया। महिलाओं ने श्रमदान के साथ समाज को जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक भी किया। यह अभियान स्थानीय समुदाय के सहयोग और समर्पण का उदाहरण है, जो आने वाले समय में जल संरक्षण की दिशा में और भी महत्वपूर्ण प्रयासों को प्रेरित करेगा। (Betul Samachar)

सावी मालवी ने कहा भीमपुर क्षेत्र में चलाए गए इस तालाब गहरीकरण एवं स्वच्छता अभियान ने यह सिद्ध कर दिया कि जन सहयोग और समर्पण से बड़े से बड़े कार्य संभव हो सकते हैं। अंश सेवा समिति, नवाकुर संस्था और जन अभियान परिषद के इस प्रयास से क्षेत्र में जल संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया गया है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगा। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment