---Advertisement---

Betul Samachar : शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण, पुलिस और प्रशासन को दी सूचना

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar : शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण, पुलिस और प्रशासन को दी सूचना
---Advertisement---

Betul Samachar : बैतूल। भैंसदेही क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पूर्णा गौशाला समिति ने थाना प्रभारी भैंसदेही को शिकायत आवेदन दिया है। इस आवेदन की प्रतिलिपि एसडीएम भैंसदेही और वन विभाग को भी प्रेषित की गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि अनावेदक बलदेव ने राजस्व शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है और इस पर तुरंत कार्रवाई की मांग की गई है।

गौशाला समिति ने अपने आवेदन में बताया कि पिछले 45 वर्षों से पिपरिया पंचायत के अंतर्गत आने वाली शासकीय चरनोई भूमि, पटवारी हल्का नंबर पिपरिया खसरा नंबर 74 में 30 एकड़ जमीन पर आसपास के किसानों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर बुवाई की जा रही है। यह जमीन गौशाला के समीप ही स्थित है।

Betul Samachar : शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण, पुलिस और प्रशासन को दी सूचना

15 जून 2024 को गौशाला समिति और पिपरिया सरपंच ने मौके पर पहुंचकर डायल 100 को सूचना दी। डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची और देखा कि अनावेदक बलदेव ट्रैक्टर चलाकर अतिक्रमण कर रहा था। पुलिस ने बलदेव को ट्रैक्टर सहित जप्त कर लिया, लेकिन पिपरिया पंचायत के सरपंच के कहने पर उसे छोड़ दिया गया। (Betul Samachar)

आवेदन में गौशाला समिति ने थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि दोषियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जो शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रहे हैं। चरनोई की भूमि पिपरिया पंचायत के अंतर्गत आती है और इस पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई आवश्यक है। गौशाला समिति की ओर से उठाए गए इस कदम से अवैध अतिक्रमण की समस्या को उजागर किया गया है और प्रशासन से इस पर तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment