---Advertisement---

Betul Samachar: सामुहिक भावना और प्रयास जीत का मूल मंत्र – डी.डी. उइके

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar: सामुहिक भावना और प्रयास जीत का मूल मंत्र - डी.डी. उइके
---Advertisement---

Betul Samachar: बैतूल। शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में आयोजित लोकसभा चुनाव की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि आज हम भाजपा परिवार के साथ आत्म चिंतन कर रहे है। कार्यकर्ताओ के आर्षीवाद से ही ऐतिहासिक जीत मिली है। मेरा मंत्री पद कार्यकर्ताओ को समर्पित है। सामुहिक भावना और सामुहिक शक्ति परिणामो को बदल देती है। शब्दो की संवेदनाओं में अपार शक्ति होती है।

वही संवाद से सफलता सुनिष्चित होती है। सामुहिक भावना के साथ संवेदनाओ को लेकर किया गया सामुहिक प्रयास जीत का मूल मंत्र है। श्री उइके ने कहा कि प्रषासनीक क्षमता के साथ प्रबंधकिय कौषल का प्रमाण बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने दिया है जिनके नेतृत्व मे मध्यप्रदेष मे लोकसभा की 29 सीटो मे से 29 सीटे जीते है। संगठनात्मक दृष्टि से जो भू भाग होता है उसका पूरा दौरा हर पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि को करना चाहिए हम सब समर्पित कार्यकर्ता है जो राष्ट्र धर्म संस्कृति के लिए सामुहिक रूप से प्रयास करते है भाजपा मे कोई विषिष्ट नही होता सब के बीच निरंतर संवाद रहे तो सफलता मिलती रहेगी।

Betul Samachar: सामुहिक भावना और प्रयास जीत का मूल मंत्र – डी.डी. उइके

Betul Samachar: सामुहिक भावना और प्रयास जीत का मूल मंत्र - डी.डी. उइके

कमीयो को दूर करने के लिए चिंतन जरूरी है। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अभियानो और कार्यक्रमो की समीक्षा करना समृद्व परंपरा रही है। प्रदेष नेतृत्व ने तय किया है कि सफलता और असफलता की समीक्षा हमेषा जरूरी होती है। चुक और कमी को दूर कर हम सफलता को प्राप्त कर सकते है।

इस लोकसभा चुनाव के परिणाम हमारे सामने है हमने कुषाभाउ ठाकरे की जयंती से बूथ विस्तारक योजना शुरू की जिसके तहत कार्यकर्ताओ की निष्ठा और समर्पण से हमने जहां नेटवर्क नही था वहां भी पंजीयन के प्रयास किए जिसका परिणाम हमे 41 हजार पंजीकृत पन्ना प्रमुखो के रिकार्ड पर दिखाई देता है। श्री शुक्ला ने कहा कि बूथ स्तर से लेकर शक्तिकेन्द्र , मंडल और विधानसभा के हिसाब से हमने प्रषिक्षण कार्यक्रम किए जिसमें आप सभी के सहयोग से प्रषिक्षित कार्यकर्ता तैयार हुए।

इस प्रषिक्षित कार्यकर्ताओ ने लगातार मेहनत कर नगरीय और पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक सफलता दिलाई फिर भी समीक्षा हम इसलिए कर रहे है कि जो बूथ या मंडल हमें अधिक अंतर से जीतना था वह लक्ष्य हम प्राप्त नही कर सके कुछ मतदान केन्द्रो पर हमे अपेक्षित मत प्राप्त नही हुए इसके क्या कारण थे इन कारणो पर मंथन करने की जरूरत है। जिससे संगठन और अधिक मजबूत होगा।

3बैठक को संबोधित करते हुए बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि सबके लिए आज खुषी की बात है कि आजादी के बाद से पहली बार स्थानीय सांसद केन्द्र मे मंत्री बने जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला निरंतर कार्यकर्ताओ को जीत के लिए प्रेरित करते रहे। जीत अच्छी बात है परंतू जहा हार हुई है वहा ममन की जरूरत है। संपर्क संवाद और सक्रियता के साथ हम मतदान केन्द्र से लेकर मंडल के कार्यक्षेत्र तक हर पदाधिकारी के साथ सक्रियता के साथ उनके सुझाव पर भी ध्यान दे तो हम जीत के अंतर को बढा सकते है। (Betul Samachar)

वहीं जहा हमें कम वोट मिले है उस पर चिंतन करते हुए पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी टीम के हर सदस्य से लगातार संवाद करे तो सफलता निष्चित है। बैठक को संबोधित करते हुए बैठक का संचालन जिला महामंत्री कमलेष सिंह ने किया और अंत में आभार जिला महामंत्री सुधाकर पंवार ने व्यक्त किया। बैठक में विधायक डा.योगेष पंडाग्रे, गंगा उइके, विधानसभा संयोजक मधु पाटनकर, किषोर बरदे, राजेन्द्र मालवीय विधानसभा प्रभारी मंचासीन रहे। बैठक में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मोर्चा के जिलाध्यक्ष महामंत्री, जनपद पंचायतो के अध्यक्ष उपाध्यक्ष , नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष मौजूद रहे। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment