---Advertisement---

Betul News: आयुष विभाग ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर “योग स्वयम् और समाज के लिए” थीम पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: आयुष विभाग ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर "योग स्वयम् और समाज के लिए" थीम पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। आयुक्त आयुष विभाग के निर्देश एवं जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में आयुष विभाग बैतूल द्वारा 14 जून 2024 को काउंटडाउन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 21 जून को होने वाले दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए सामूहिक योग कार्यक्रम की तैयारियाँ शुरू की गईं। इस वर्ष की थीम “योग स्वयम् और समाज के लिए ” पर आधारित इस कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय जिला आयुष अधिकारी बैतूल के योग कक्ष में किया गया।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. उल्हास जाधव के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में माननीय नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री महेश राठौर, पार्षद तरुण ठाकरे, पूर्व पार्षद कैलाश (बंडू) धोटे, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश चौकीकर और नोडल अधिकारी डॉ. अजय मांडवे उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्यालय अंतर्गत पदस्थ सभी अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिकों सहित कुल 78 योग लाभार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया गया और योग के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान, कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डॉ. उल्हास जाधव ने इस अवसर पर अधिक से अधिक जनसामान्य को 21 जून 2024 को जिला मुख्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले योग दिवस के सामूहिक योग कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम “योग स्वयम् और समाज के लिए” के अनुसार, योग न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए बल्कि समाज की भलाई के लिए भी महत्वपूर्ण है।

Betul News: आयुष विभाग ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर “योग स्वयम् और समाज के लिए” थीम पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

Betul News: आयुष विभाग ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर "योग स्वयम् और समाज के लिए" थीम पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

समारोह में वक्ताओं के विचार (Betul News)

नगरपालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर ने कहा, योग दिवस का आयोजन हमारे समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक शांति और सामुदायिक कल्याण के लिए भी आवश्यक है। पार्षद तरुण ठाकरे और पूर्व पार्षद कैलाश (बंडू) धोटे ने भी योग के महत्व पर अपने विचार साझा किए और लोगों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। (Betul News)

इस काउंटडाउन कार्यक्रम ने जिले में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए एक सकारात्मक माहौल तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपस्थित सभी लोगों ने योग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया और 21 जून 2024 को होने वाले योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने का संकल्प लिया। आयुष विभाग बैतूल की इस पहल से जिले में योग के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ने की उम्मीद है, जिससे समाज में स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा मिलेगा। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment