---Advertisement---

DD Uikey : शिक्षक से सांसद और फिर मंत्री बनने की गौरवशाली यात्रा

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
DD Uikey : शिक्षक से सांसद और फिर मंत्री बनने की गौरवशाली यात्रा
---Advertisement---

DD Uikey : बैतूल। जिले के सांसद और भारत सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री बनाए गए डी.डी. उइके के स्वागत में शिक्षक समुदाय ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। सांसद सुविधा केंद्र बैतूल में आयोजित इस समारोह में जिले के लगभग 250 शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

मंत्री बनने से पहले डी.डी. उइके एक शिक्षक थे। उनके केंद्रीय राज्यमंत्री बनाए जाने पर शिक्षक समुदाय ने गर्व महसूस किया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री नारायण सिंह नगदे के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 12 शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।

DD Uikey : शिक्षक से सांसद और फिर मंत्री बनने की गौरवशाली यात्रा

शिक्षक संघों की संयुक्त उपस्थिति (DD Uikey)

शिक्षक संघ के शैलेन्द्र बिहारिया और पंजाबराव गायकवाड़ ने बताया कि डी.डी. उइके के केंद्रीय मंत्री बनने पर शिक्षक समुदाय गौरवान्वित है। संघ के नारायण सिंह नगदे, एम.एल. कोकाटे और अमोल पानकर ने इस मौके पर कहा कि यह बैतूल जिले और पूरे मध्यप्रदेश के शिक्षकों के लिए गर्व का क्षण है।

शिक्षक संघ के दिलीप गीते, राजेंद्र प्रसाद साहू, और राजेन्द्र कटारे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षक डीडी उइके को मंत्री बनाकर समूचे मध्यप्रदेश के शिक्षकों का गौरव बढ़ाया है। इसी प्रकार, शिक्षक संघ के मदन डढोरे और मनोहर मालवीय ने कहा कि बैतूल जिले के लिए इससे बड़ी उपलब्धि कुछ हो ही नहीं सकती कि एक शिक्षक को केन्द्रीय राज्यमंत्री बनाया गया है। यह शिक्षक समुदाय को गौरवान्वित करने वाले पल हैं।

स्वागत समारोह में लगभग 200 शिक्षकों ने मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई। कार्यक्रम का संचालन पंजाबराव गायकवाड़ और आभार प्रदर्शन नारायण सिंह नगदे ने किया। इस अवसर पर अनेक राव गायकवाड़, गोकुल झरबड़े, प्रीतम मरकाम और कई अन्य शिक्षकों ने डी.डी. उइके के मंत्री बनने पर उनकी सराहना की।

बैतूल के विकास की उम्मीद (DD Uikey)

शिक्षक संघ के सदस्यों ने आशा जताई कि डी.डी. उइके के नेतृत्व में बैतूल जिले में शैक्षणिक योजनाओं का व्यापक लाभ मिलेगा। इस स्वागत समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकों ने मंत्री का आशीर्वाद लिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। (DD Uikey)

इस कार्यक्रम में प्रमुख शिक्षकों में अमोल पानकर, उमेश शर्मा, अनेक राव गायकवाड़, नेमीचंद मालवीय, ललीत दीपके, ओमप्रकाश साहू, सुभाष ठाकुर, नरेन्द्र राठौर, महेन्द्र गुदवारे, रमेश वर्मा, प्रदीप वर्मा, अरविंद मुंजे, विजय बारस्कर, हजारे सर, चंचल पासे, महेश धान्धोडे, जलदीप वर्मा, हरिशंकर धुर्वे, यादव राव नागले, मंगलमूर्ति पाटनकर, सुनील पण्डाग्रे, राजेन्द्र राठौड़, राजकुमार राठौर आदि सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया। इस भव्य समारोह ने डी.डी. उइके की उपलब्धियों को सराहा, साथ ही बैतूल जिले के शिक्षकों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनने का भी कार्य किया। (DD Uikey)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment