---Advertisement---

Betul Crime: चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा, 5 बाइक बरामद

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Crime: चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा, 5 बाइक बरामद
---Advertisement---

Betul Crime: बैतूल जिले के कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर को पकड़ा और उससे पूछताछ की गई। उसके पास से चोरी की गई 5 बाइक बरामद की है। इटारसी रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी कमला जोशी ने बताया थाना कोतवाली का बल इटारसी रोड पर वाहन की चेकिंग करते समय एक बाइक सवार पुलिस को देखकर वापस भागने लगा, जिसे देख पुलिस को सन्देह हुआ और उन्‍होने बाइक चालक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने बाइक चोरियों के कई राज उगल डाले।

Betul Crime: चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा, 5 बाइक बरामद

Betul Crime: चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा, 5 बाइक बरामद

जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम अक्षित उर्फ आशीष पिता मानिक उइके (18) निवासी ग्राम लहास थाना भैंसदेही का है। पुलिस ने जब युवक से जिस बाइक को चला रहा था। उसके बारे में पूछने और बाइक के दस्तावेज मांगे तो उसने कहा वह बाइक इटारसी से चोरी की है। (Betul Crime)

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने 4 अन्य बाइक के बारे में भी बताया और वह बाइक भी बैतुल से चोरी करके बिक्री करने के लिए छिपाकर रखी हुई है। आरोपी के पास 5 बाइक मिली है, जिसे पुलिस ने जब्‍त कर ली है। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। युवक से हीरो कम्पनी की इग्नेटर लाल रंग की बिना नम्बर डिस्कवर एक काले रंग की। डिस्कवर एक लाल रंग की, पेशन प्रो काले रंग की, स्प्लेंडर बाइक जब्त की गई है। (Betul Crime)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment