Betul Samachar : वन विद्यालय से बरसाली मार्ग 27 से 28 जून तक रहेगा बंद

Betul Samachar: Van Vidyalaya to Barsali road will remain closed from 27th to 28th June

Betul Samachar : वन रक्षक भर्ती परीक्षा के द्वितीय चरण में 27 जून से 28 जून तक वन रक्षक की पैदल चाल परीक्षा के लिए वन विद्यालय से बरसाली मार्ग सामान्य आवाजाही के लिए बंद रहेगा। वन मंडल अधिकारी श्री विजयानन्तम.टीआर ने इस संबंध में जारी आदेश में लेख किया है कि 12.5 किमी की पैदल चाल परीक्षा प्रातः: 5 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस अवधि में इस मार्ग पर सामान्य परिवहन प्रतिबंधित रहेगा।

कार्यालय वनमंडलाधिकारी दक्षिण के अंतर्गत आयोजित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के अभिलेख परीक्षण, शारीरिक माप एवं पैदल चाल परीक्षा आयोजित की जाएगी।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.