---Advertisement---

Betul News : बेटे-बहू से प्रताडि़त वृद्धा का वीडियो देख घर पहुंच गए कलेक्‍टर, कमरे से निकवालकर दर्ज कराया केस

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News : बेटे-बहू से प्रताडि़त वृद्धा का वीडियो देख घर पहुंच गए कलेक्‍टर, कमरे से निकवालकर दर्ज कराया केस
---Advertisement---

Betul News : बैतूल। टैगोर वार्ड में छोटे बच्चों का स्कूल चलाने वाली प्राची भार्गव और मर्चेंट नेवी में कार्यरत उनके पति जितिन भार्गव पर उनकी माता लता भार्गव ने प्रताड़ना देने का आरोप लगाते हुए रविवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में 70 वर्षीय लता भार्गव ने बेड पर बीमार और लाचार अपने पति महादेव भार्गव को मिल रही प्रताड़ना की जानकारी देते हुए कमरे के दरवाजों के सामने दीवार खड़ी कर देने का आरोप लगाया।

पुलिस के साथ पहुंचे कलेक्‍टर – Betul News

भावुक वीडियो जब कलेक्टर के संज्ञान में आया तो वे स्वयं ही नगर पालिका सीएमओ और पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बेटे-बहू को तत्काल दीवार हटाने के निर्देश दिए। ऐसा न करने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। गंज पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्राची भार्गव द्वारा अपने सास-ससुर के कमरे के सामने दीवार बना दी है जिससे उनका बाहरी संपर्क नहीं हो पा रहा था ना ही अपना इलाज करा पा रहे हैं। पुलिस ने उन्हें मुक्त कराकर लता पति महादेव भार्गव उम्र 70 वर्ष निवासी टैगोर वार्ड की रिपोर्ट पर धारा 342, 506, 294, 34 का अपराध प्राची भार्गव एवं जितिन भार्गव के विरूद्ध दर्ज कर लिया है।

मां पर झूठा आरोप लगाने की बात – Betul News :

प्राची भार्गव और जितिन भार्गव ने सभी आरोप निराधार बताते हुए कहा है कि हमने वर्ष 2017 में माता-पिता से 30 लाख रुपये में पूरा मकान खरीदा था। जिसमें अन्य दो बेटों ने भी अनापत्ति दी थी। अब हम इसका एक प्लाट बेचना चाहते हैं और सुरक्षा कारणों से दीवार बनाई गई है। माता-पिता ने हमें वर्ष 2012 में आम सूचना के तहत संपत्ति से बेदखल कर दिया था। उन्हें बंधक बनाने जैसी बात नही है। कमरे के बाहर आने के लिए रास्ता है। दीवार का निर्माण हमने डेढ़ माह पहले बनाई है जिसके खिलाफ माता ने एसडीएम न्यायालय में वाद दायर किया है इस पर यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश दिए गए हैं। जितिन का कहना है कि मेरी माता द्वारा लगातार हमें ब्लैकमेल करते हुए मुझ पर पत्नी से तलाक लेने का दबाव बनाया जा रहा है। इसी कारण से जगह-जगह झूठी शिकायतें कर रही हैं।

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment