जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वोट नहीं डाल पाई, उन्हें भी मौका दिया जाए:वागद्रे

Anganwadi workers who could not vote should also be given a chance: Wagdre


बैतूल। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रशासनिक गलती से सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने मांग की है कि इन कार्यकर्ताओं को मतदान करने का मौका दिया जाए। उनका कहना है कि इसमें पूरी गलती प्रशासनिक अधिकारियों की जिन्होंने उन्हें लोकल पोलिंग सेंटर की जगह दूरस्थ पोलिंग सेंटर पर तैनात किया और उसकी सूचना भी एक दिन पहले 6 मई को दी गई, जिसकी वजह से वे अपना ईडीसी नहीं बनावा पाई। उनका कहना है कि दस मई को जब चार पोलिंग सेंटर पर फिर से मतदान कराया जा रहा है तो इन महिलाओं को भी पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया जाए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष वागद्रे ने बताया कि 711 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में चुनाव मेें ड्यूटी लगाई गई थी। जिन्हें विशेष पुलिस अधिकारी बनाया गया उनके आर्डर तीस अप्रैल को ही जारी हो गए थे, लेकिन 6 मई को उन्हें बताया गया कि उन्हें कहां पर चुनाव के लिए तैनात किया गया और इस वजह से यह महिलाएं अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाई। उनका कहना है कि इस मामले में उन्होंने मंगलवार दोपहर तीन बजे कलेक्टर, एसपी से भी चर्चा की लेकिन किसी के पास कोई संतोषजनक जवाब था और न ही कोई विकल्प। इसलिए इन कार्यकर्ताओं को मताधिकार के लिए अवसर दिया जाना चाहिए।

40 बरस से सबसे पहले वोट करते आ रहे सुनील सोनी

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.