Betul Accident News: फोरलेन पर हादसा, कंटेनर और बाइक की टक्कर से एक की मौत
Betul Accident News: Accident on four lane, one dead due to collision between container and bike
|
Betul Accident News: बैतूल। पारेगांव वलनी पुलिया के पास रांग साइड से जा रही बाइक विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर में जा घुसी। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की जिला अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार दो लोगों को हल्की चोट आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को ग्राम परमंडल निवासी श्याम किराड़ बाइक पर सवार होकर अन्य दो लोगों के साथ फोरलेन के बायपास मार्ग पर रांग साइड से जा रहा था।
Betul Accident News: फोरलेन पर हादसा, कंटेनर और बाइक की टक्कर से एक की मौत
मार्ग पर ग्राम पारेगांव वलनी की पुलिया के पास बाइक नागपुर से बैतूल की ओर जा रहे कंटेनर की चपेट में आ गया। दुर्घटना में श्याम गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटनास्थल से घायल श्याम को निजी एंबुलेंस से नगर के निजी अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद श्याम की हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल ले जाने के दौरान श्याम की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना स्थल से कंटेनर और बाइक को पुलिस थाने में लाकर खड़ा किया।