---Advertisement---

Betul Accident News: नेशनल हाईवे पर दो बाइक में भिड़ंत, एक बच्ची सहित तीन लोग घायल

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Accident News: नेशनल हाईवे पर दो बाइक में भिड़ंत, एक बच्ची सहित तीन लोग घायल
---Advertisement---

Betul Accident News: मुलताई- बैतूल नेशनल हाईवे 47 पर महारूख नगरकोट के बीच दोपहर में अचानक से मुलताई की ओर आ रही दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसके चलते बाइक पर सवार 9 वर्षीय बच्ची और महिला एवं पुरुष घायल हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रभात पट्टन के ग्राम सोमगढ़ निवासी विजय इवने अपनी मोटरसाइकिल से मुलताई की ओर आ रहे थे। कि तभी अचानक पीछे से आ रहे नाहिया निवासी अरविंद नत्थू बारपेटे ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।

Betul Accident News: नेशनल हाईवे पर दो बाइक में भिड़ंत, एक बच्ची सहित तीन लोग घायल

Betul Accident News: नेशनल हाईवे पर दो बाइक में भिड़ंत, एक बच्ची सहित तीन लोग घायल

दोनों बाइक की टक्कर होते ही वे गिर गए। जिसमें अरविंद के साथ बाइक पर सवार पुष्पा दुर्गादास उम्र 48 वर्ष एवं उनकी 9 वर्षीय पुत्री पूर्वी घायल हो गए। सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई थी। राहगीरों ने उन्हें बीच सड़क से हटाकर साइड में किया और 108 एम्बुलेंस और डायल हंड्रेड को सूचना दी। लेकिन महिला की हालत गंभीर होते देख तत्काल ही एक निजी वाहन से उन तीनों को मुलताई अस्पताल भेजा गया। जहां पर तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया। बताया जा रहा है कि महिला की हालत गंभीर है, जिसे बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है। (Betul Accident News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment