Betul Accident News: वाहन की टक्‍कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

Betul Accident News: Bike rider seriously injured in collision with vehicle

Betul Accident News: बैतूल। गड़ाजोड़ पर सामने से आ रहे वाहन को साइड देते समय वाहन का टायर बाइक सवार युवक के पैर पर से गुजर गया। जिसमें बाइक सवार युवक को गंभीर चोटे आई हैं। उसे फिलहाल जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिथुन नाथ महेश की उम्र 29 वर्ष है। वह निवासी ग्राम गड़ा थाना चिचोली युवक रविवार रात 8 से 9 बजे के करीब अपनी बाइक से अपने निजी काम से जा रहा था।

तभी गड़ा जोड़ के पास सामने से आ रहे वाहन को देखकर युवक ने अपनी बाइक साइड में खड़ी कर दी। जब वाहन साइड से गुजरा तो उसका टायर युवक के पैर पर से चला गया। युवक बाइक से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। जिसमें युवक को हाथ, कंधे और पैर में गंभीर चोट आई है। वाहन चालक घटना के बाद मौके से अपना वाहन लेकर फरार हो गया।

Betul Accident News: वाहन की टक्‍कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

जब राहगीरों ने युवक को वहां घायल अवस्था पडा हुआ देखा तो इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। सूचना के कुछ ही देर बाद एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची और घायल को गंभीर हालत में देर रात जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया । फिलहाल घायल को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। (Betul Accident News)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.