Betul Accident News: ट्रेन में नींद का झोंका आने से युवक नीचे गिरा, सुबह एम्बुलेंस रोक खुद अस्पताल पहुंचा

Betul Accident News: Young man fell down due to sleepiness in train, stopped ambulance in the morning and reached hospital himself

Betul Accident News: यह घटना बैतूल के धाराखोह के पास की है। ऑनलाइन सेल्स कम्पनी फ्लिपकार्ट को अचानक नींद आने से युवक चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और वह बेहोश हो गया है। यह हादसा घोड़ाडोंगरी और धाराखोह रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। जब युवक को होश आया तो उसने एम्बुलेंस को रोका और फिर बैतूल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती हो गया। वहां उसका इलाज हो रहा है। वह रात भर ट्रैक के पास पड़ा रहा।

जानकारी के मुताबिक, चलती ट्रेन से गिरने वाला युवक का नाम विकास शर्मा (45) निवासी दिल्ली का है। वह समता एक्सप्रेस से दिल्ली से दुर्ग जा रहा था। वह अपने दोस्‍त से मिलने जा रहा था। ट्रेन में बहुत ज्‍यादा भीड़ होने से वह गेट पर ही बैठ गया। इसी दौरान उसे नींद का झोंका आने से युवक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। (Betul Accident News)

Betul Accident News: ट्रेन में नींद का झोंका आने से युवक नीचे गिरा, सुबह एम्बुलेंस रोक खुद अस्पताल पहुंचा

Betul Accident News: ट्रेन में नींद का झोंका आने से युवक नीचे गिरा, सुबह एम्बुलेंस रोक खुद अस्पताल पहुंचा

इतना अच्‍छा हुआ कि ट्रेन की स्पीड कम की वजह से उसे ज्यादा चोट नहीं आई। हालांकि युवक को चेहरे और शरीर में अंदरुनी गंभीर चोट आई हुई है। हादसे के बाद युवक को होश आया तो वह खुद ही धीरे-धीरे चलते हुए रोड पर गया और रास्‍ते पर से जा रही एम्बुलेंस को रोककर हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद 108 एम्बुलेंस ने युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। (Betul Accident News)

घायल जिला अस्पताल की सर्जिकल वार्ड में भर्ती है। बताया जा रहा है कि युवक फ्लिपकार्ट के दिल्ली स्थित वेयर हाउस में काम करता है। यह हादसा रात लगभग 10 बजे घोड़ाडोंगरी और धाराखोह रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। वह रात भर ट्रैक के पास बेहोश पड़ा रहा था। जब उसे होश आया तो वह एक झोपड़ी के पास गया और वहां पता पूछकर सड़क तक गया। फिर 108 एम्बुलेंस से युवक को अस्‍पताल पहुंचाया गया। युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। (Betul Accident News)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.