Betul Accident News: वैन से टकराया बाइक सवार युवक, हालत गंभीर
Betul Accident News: Youth riding bike collides with van, condition critical
|
Betul Accident News: नगर के समीप मुलताई बैतूल नेशनल हाईवे 47 पर हवेली रेस्टोरेंट के पास बीती रात एक बाइक सवार युवक मारुति वैन से जा टकराया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे डायल हंड्रेड के माध्यम से मुलताई नगर के सरकारी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां पर उसका उपचार किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार पांढुरना ग्राम सिल्लेवानी निवासी 18 वर्षीय दुर्गेश पुत्र देवलू तुमड़ाम बीती रात बालाजीपुरम जा रहा था। तभी अचानक NH 47 पर हवेली रेस्टोरेंट के पास चलती बाइक पर उसने मोबाइल निकाला, और अचानक से सामने चल रही मारुति ओमनी से उसकी भिड़ंत हो गई।
Betul Accident News: वैन से टकराया बाइक सवार युवक, हालत गंभीर
जिससे वह गिरकर घायल हो गया, उसकी बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्गेश के घायल होने के बाद सूचना डायल हंड्रेड को दी गई। जिसके बाद डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और घायल को मुलताई नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। (Betul Accident News)