Betul Crime : बैतूल। साईखेड़ा थाना क्षेत्र में बैतूल नागपुर हाईवे पर पान दुकान चलाने वाले एक युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी सेवकराम पिता झनक गोहे 27 साल ग्राम उभारिया का निवासी है। उसने शिकायत में बताया कि वह आरटीओ बैरियर के पास पान का ठेला चलाता है।
गुरुवार 27 जून को दोपहर लगभग 3 बजे, रोहित ढोलेकर और रवि ढोलेकर एक इनोवा कार में उसकी दुकान पर पहुंचे और उसे अपने साथ चलने को कहा। जान-पहचान के कारण सेवकराम उनके साथ चल दिया। रोहित और रवि उसे शिव ढाबे पर ले गए, जहां प्रकाश सिकरवार और अन्य 3-4 लोग भी मौजूद थे। जैसे ही सेवकराम कार से नीचे उतरा, सभी ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसे बेल्ट, प्लास्टिक पाइप, बांस और डंडों से जमकर पीटा गया। (Betul Crime)
Betul Crime : युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा
- यह भी पढ़ें : Betul News: जयवंती हॉक्सर शासकीय महाविद्यालय में एल.एल.बी. एडमिशन प्रक्रिया प्रारम्भ करने की मांग
पिटाई के बाद उसे गुरू कृपा ढाबे में ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया, लेकिन किसी तरह वह वहां से भागने में सफल रहा। घटना के बाद सेवकराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने रोहित, रवि, प्रकाश समेत अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट और बंधक बनाने का मामला दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि इस झगड़े से पहले ढाबे पर खाने के रुपए न देने को लेकर विवाद हुआ था, और आरोपियों को शक था कि सेवकराम भी इस विवाद में शामिल था। (Betul Crime)