बैतूल को मिला नया ऊर्जावान कप्तान, अपराधियों पर होगी सख्त नजर

Betul Mirror। मध्यप्रदेश शासन द्वारा किए गए हालिया तबादलों के बाद बैतूल जिले की कमान अब आईपीएस वीरेंद्र जैन (2016 बैच) के हाथों में आ गई है। अपने जुझारू और जनसंपर्क प्रिय स्वभाव के लिए चर्चित जैन को बैतूल का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

अपराध नियंत्रण में रहे सफल

श्योपुर जिले में पदस्थापना के दौरान वीरेंद्र जैन ने अपराध पर कड़ी लगाम लगाई। खासकर अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई, माफियाओं पर शिकंजा और साइबर क्राइम की रोकथाम में उनकी कार्यशैली की सराहना हुई। जनता से सीधा संवाद और जमीनी स्तर पर सक्रिय रहना उनकी पहचान रही है।

बैतूल में होगी नई शुरुआत

अब बैतूल में उनकी कार्यशैली पर सभी की निगाहें टिकी हैं। नशा तस्करी, साइबर अपराध, यातायात व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जैन से बड़े बदलावों की उम्मीद की जा रही है। स्थानीय लोगों का मानना है कि उनकी ऊर्जावान कार्यशैली से बैतूल पुलिसिंग को नया आयाम मिलेगा।

जनता की उम्मीदें बढ़ीं

बैतूल के लोग मानते हैं कि नए कप्तान सख्ती और पारदर्शिता दोनों के साथ जिले की कानून-व्यवस्था को मजबूत करेंगे। आमजन को भरोसा है कि जैन की कार्यप्रणाली से अपराधियों पर नकेल कसेगी और जनता को त्वरित न्याय मिलेगा।

ये भी पढ़ें: जनता के दिलों पर राज कर गए पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.