Betul Ki Khabar : बीएएमएस के विद्यार्थियों ने जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों और स्टाफ का किया सम्मान

Betul Ki Khabar: BAMS students honored the doctors and staff working in the district hospital.

Betul Ki Khabar : बैतूल। ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, भारत-भारती, जामठी, बैतूल के बी.ए.एम.एस. के छात्र-छात्राओं, शिक्षक गण और संचालन समिति ने जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों और स्टाफ का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर जिला अस्पताल के सह अधीक्षक डॉ. अशोक बारंगा, डॉ. नागले, डॉ. रानू वर्मा, डॉ. आयुष श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिभा रघुवंशी और मैट्रन श्रीमती अरुणा रघु उपस्थित रहे। इन सभी का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह स्वरूप औषधि पौधे देकर सम्मान किया गया।

समारोह के दौरान ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के संचालक सोनू पाल ने बताया कि उनका कॉलेज मानव सेवा को ही ईश्वरीय सेवा मानता है। इस भावना के साथ जिला अस्पताल के चिकित्सकों और अन्य स्टाफ का सम्मान करना बैतूल जिले के हर नागरिक का कर्तव्य है।समारोह के पश्चात ड्यूटी पर उपस्थित सभी चिकित्सकों और अन्य स्टाफ का भी उनके कार्य स्थल पर जाकर पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। (Betul Ki Khabar)

Betul Ki Khabar : बीएएमएस के विद्यार्थियों ने जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों और स्टाफ का किया सम्मान

Betul Ki Khabar : बीएएमएस के विद्यार्थियों ने जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों और स्टाफ का किया सम्मान

समारोह की तैयारियों में कॉलेज का योगदान (Betul Ki Khabar)

इस समारोह की रूपरेखा तैयार करने में कॉलेज प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र शाह, इंटर्नशिप इंचार्ज डॉ. संदीप पाल तथा अन्य शिक्षकों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। संचालक सोनू पाल ने बताया यह आयोजन जिला अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करने के उद्देश्य से किया गया था। इस सम्मान समारोह ने चिकित्सकों और स्टाफ का मनोबल बढ़ाया। भविष्य में मानव सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को और दृढ़ किया। ऐसे आयोजनों से समाज में सेवा भाव और समर्पण की भावना को बढ़ावा मिलता है। (Betul Ki Khabar)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.