---Advertisement---

Betul Ki Khabar: सेवा कार्य कर मनाया जन्मदिन, जरूरतमंदों को कराया भोजन और किया पौधरोपण

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar: सेवा कार्य कर मनाया जन्मदिन, जरूरतमंदों को कराया भोजन और किया पौधरोपण
---Advertisement---

Betul Ki Khabar: बैतूल। जिले में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जरूरमंदों और लाचारों के लिए इतनी संजीदगी और संवेदनशीलता के साथ सेवा कार्य करते हैं कि वे एक हाथ से किए कार्यों का पता दूसरे हाथ को भी नहीं चलने देते हैं। इसी श्रेणी में नाम आता है प्रमुख ऑटो मोबाइल व्यवसायी एवं सक्रिय समाजसेवी, धार्मिक आयोजन कराने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले भाजपा नेता राजेश आहूजा का। इस बार भी श्री आहूजा हमेशा की तरह अपना जन्मदिन गुरु का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरूवात कर जरूरतमंदों और लाचारों की सेवा कर मनाया। उन्होंने अपना यह दिन पूरी तरह से सेवा कार्यों को समर्पित किया।

श्री आहूजा ने अपने जन्मदिन की शुरूवात में सबसे पहले अपने गुरु पं. डॉ. कांत दीक्षित का आशीर्वाद लिया। उसके बाद दिन भर सेवा कार्य चलते रहे और साथ ही उन्हें जन्मदिन की शुभकामना देने वालों का आना-जाना भी चलता रहा। (Betul Ki Khabar)

Betul Ki Khabar: सेवा कार्य कर मनाया जन्मदिन, जरूरतमंदों को कराया भोजन और किया पौधरोपण

Betul Ki Khabar: सेवा कार्य कर मनाया जन्मदिन, जरूरतमंदों को कराया भोजन और किया पौधरोपण

श्री आहूजा ने अपने जन्मदिन पर हर वर्ष की तरह इस बार भी ब्लाइंड स्कूल पाढर में मूकबधिर और दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया। वहीं रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले भूखे, अपाहिज एवं रोज मांगकर या मजदूरी कर अपना पेट भरने वाले लोगों को रोटी बैंक के माध्यम से भोजन करवाया। (Betul Ki Khabar)

इसी के साथ महारानी लक्ष्मी बाई उद्यान, रेलवे पार्क, गर्ग कालोनी, बैतूल में पौधरोपण कर हर बार की तरह अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने का संकल्प भी पूरा किया। इन कार्यक्रमों में हेमंत पगारिया, सतीष जौंधलेकर, राहुल लुहाडिय़ा, संजू सोलंकी, अंशुल राजपूत, सौरभ ठाकुर, बलवीर मालवी, बबलू मालवी, मनीष मिसर, पवन राठौर , प्रवीण वराठे, अतुल पगारिया, आरके विजयकर, एस ब्रम्हणे, तारेंद्र साकरे, राकेश एनिया, मोंटी मंडल, गौरव ठाकुर, कमलेश अड़लक, राजेश पौनीकर आदि उपस्थित थे। (Betul Ki Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment