Betul Ki Khabar : स्कूल के संचालक द्वारा फीस के नाम पर प्रताड़‍ित पिता ने शिकायत कर कार्यवाही की मांग

Betul Ki Khabar: Father harassed by school director in the name of fees complains and demands action

Betul Ki Khabar : बैतूल। चिचोली के महर्षि दयानंद इंग्लिश स्कूल के संचालक द्वारा फीस के नाम पर की जा रही प्रताड़ना से परेशान महेंद्र राठौर ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके से न्याय की गुहार लगाई है। राठौर ने अपने आवेदन में स्कूल प्रशासन द्वारा नियमों के उल्लंघन और अभिभावकों को धमकाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। राठौर का आरोप है कि स्कूल संचालक अमित आर्य द्वारा लगातार फीस बढ़ोतरी और अभिभावकों पर दबाव डालकर प्रताड़ित किया जा रहा है।

महेंद्र राठौर ने अपने आवेदन में बताया कि उनके पुत्र युग और वैदिक राठौर महर्षि दयानंद इंग्लिश स्कूल में अध्ययनरत हैं। स्कूल संचालक अमित आर्य द्वारा हर साल लगभग तीन-चार हजार रुपये की बढ़ोत्तरी की जाती है और बच्चों से प्रवेश पत्र एवं अन्य फीस के नाम पर अतिरिक्त पैसे मांगे जाते हैं। फीस न देने पर बच्चों को क्लास में खड़ा करके प्रताड़ित किया जाता है और प्रतिदिन 10-10 रुपये की पेनाल्टी लगाई जाती है।

Betul Ki Khabar : स्कूल के संचालक द्वारा फीस के नाम पर प्रताड़‍ित पिता ने शिकायत कर कार्यवाही की मांग

अधिकारियों ने नहीं की कोई कार्यवाही

महेंद्र राठौर ने बताया कि उन्होंने इस मामले में सभी संबंधित कार्यालयों में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और पुलिस थाना चिचोली शामिल हैं। उन्होंने कहा कि धनवान स्कूल संचालक के प्रभाव के कारण अब तक किसी भी अधिकारी ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है। (Betul Ki Khabar)

फीस के नाम पर पत्नी से लिया गया चेक बाउंस

आवेदन में महेंद्र राठौर ने यह भी बताया कि स्कूल संचालक ने उनकी पत्नी रीमा राठौर को घर बुलाकर डरा धमका कर फीस के नाम पर खाली चेक मांग लिया और उसमें मनमानी राशि 98,000 रुपये भरकर चेक बाउंस करा दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपील की है कि इस प्रकरण की तत्काल जाँच कर उचित कार्यवाही की जाए ताकि उनके बच्चों और अन्य अभिभावकों को न्याय मिल सके और इस तरह की प्रताड़ना से बचाया जा सके। (Betul Ki Khabar)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.