Betul Ki Khabar: बैतूल। महिला आईटीआई, कोसमी में 19 जून बुधवार को सुबह 10 बजे नित्या सेवा समिति द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हेमंत खंडेलवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन समिति के संयोजक बलराम जसूजा ने किया।
इस कार्यक्रम के दौरान मोरछलली, नीम और कदम के 100 पेड़ लगाए गए। बलराम जसूजा ने बताया कि समिति द्वारा छायादार एवं फलदार पौधे लगाए जाते हैं, जिनकी ऊंचाई 4-5 फुट और आयु 2 वर्ष होती है। समिति ने पौधे की सुरक्षा एवं रखरखाव का भी पूरा ध्यान रखने का संकल्प लिया है।
- यह भी पढ़ें : Betul Samachar : थाना सांईखेड़ा पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया
पौधारोपण के पूर्व प्रयास (Betul Ki Khabar)
समिति पहले भी कई स्थानों पर पौधारोपण कर चुकी है, जिसमें जेल परिसर छिंदवाड़ा, काशी तालाब बैतूल, सेहरा ग्राम और मुख्य चिकित्सालय बैतूल शामिल हैं। इन प्रयासों से समाज में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है। कार्यक्रम में लगभग 300 छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से प्रत्येक को एक-एक पेड़ के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई। (Betul Ki Khabar)
इस अवसर पर समिति के श्री हरीश गढेकर, एडवोकेट दीपक पाल, सुरेन्द्र कपूर, विनीत मेहतो, योगेश पोटे, राजेश चौहान, एवं दिनेश मानकर ने भी अपना सहयोग दिया। साथ ही श्री जवाहर शुक्ला, युवराज गौर, विवेक भदोरिया, अतीत पंवार, दीपू सलूजा, राहुल मालवीय, काश्मीर बत्रा, मनजीत साहनी, अमरजीत पोपली, डॉ. मनीष लश्करे, अंकित जसूजा, तुलिका पंचोली, जयश्री देशमुख, महिला आईटीआई के प्रिंसिपल श्री रेवाशंकर पंडाग्रे एवं स्टाफ भी उपस्थित थे। (Betul Ki Khabar)
- यह भी पढ़ें : Post Office कि यह स्कीम है बेहद शानदार, मात्र 2 साल में बना देगी लाखों का मालिक, जानें
वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग: विधायक हेमंत खंडेलवाल
मुख्य अतिथि विधायक हेमंत खंडेलवाल ने पौधारोपण के महत्व पर जोर देते हुए कहा,वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। नित्या सेवा समिति का यह प्रयास समाज में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा नित्या सेवा समिति द्वारा आयोजित यह पौधारोपण कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, इससे समाज में हरियाली और स्वच्छता का संदेश भी प्रसारित होता है। समिति के निरंतर प्रयासों और समाज की भागीदारी से बैतूल जिले में हरियाली और समृद्धि का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। (Betul Ki Khabar)