---Advertisement---

Betul Ki Khabar : एनएसयूआई ने बच्चों को वितरित की कापी-पुस्तकें और मिठाइयाँ

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar : एनएसयूआई ने बच्चों को वितरित की कापी-पुस्तकें और मिठाइयाँ
---Advertisement---

Betul Ki Khabar : बैतूल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर बैतूल में एनएसयूआई ने एक विशेष सेवा कार्य का आयोजन किया। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जैद खान के नेतृत्व में छोटे-छोटे बच्चों को कापी-पुस्तकें और मिठाइयाँ वितरित की गईं। इस अवसर पर बच्चों में उत्साह और खुशी का माहौल था।

जिला अध्यक्ष जैद खान ने बच्चों के बीच जाकर कापी-पुस्तकें और मिठाइयाँ वितरित कीं। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी देश के एक ऐसे नेता हैं, जो सभी वर्गों के लिए आवाज उठाते हैं और देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उनकी नेकदिली और समाज के प्रति सेवा भाव को देखते हुए एनएसयूआई ने इस सेवा कार्य का आयोजन किया। एनएसयूआई का यह प्रयास राहुल गांधी की विचारधारा को सम्मानित करता है, समाज में शिक्षा और सेवा के महत्व को भी बल देता है।

इस कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी की। इनमें निलेश धुर्वे, नितिन विश्वास, आकाश कुबड़े, शाहिद खान, हर्षवर्धन चौरासे, शेख अकिल, यश साहू, प्रमोद आरसे, विकास महतो, नितिन जिनजारे, खेमराज मिश्रा, नावेद खान, पंकज नागवंशी, प्रकाश पाल, कुनाल पिपरदे, ऋषभ मंदरे, आशीष गंजाम, लोकेश पाटणकर और गौतम पारदे शामिल थे। (Betul Ki Khabar)

Betul Ki Khabar : एनएसयूआई ने बच्चों को वितरित की कापी-पुस्तकें और मिठाइयाँ

एनएसयूआई ने दिया सकारात्मक (Betul Ki Khabar)

जिला अध्यक्ष जैद खान ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा देश के मुद्दों को उठाते हैं और उनकी आवाज बनते हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन पर बच्चों को कापी-पुस्तकें और मिठाइयाँ वितरित करके एनएसयूआई ने एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया है। बच्चों को शिक्षा सामग्री और मिठाइयाँ देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का यह प्रयास समाज में शिक्षा और सेवा का महत्व भी उजागर करता है। बच्चों के बीच वितरित की गई कापी-पुस्तकें और मिठाइयाँ उनके भविष्य की नींव को मजबूत करने में सहायक होंगी। (Betul Ki Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment