Betul Ki Khabar: बैतूल। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आदिम कल्चरल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 1 हजार पौधों का रोपण करने का संकल्प लिया गया। पौधारोपण का शुभारंभ भारतीय सेना से सेवा निवृत्त संतोष उइके के सफल सहयोग से उनकी 2 एकड़ भूमि पर संपन्न किया गया।
इस अवसर पर घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के उपाध्यक्ष हरप्रीत खनूजा, बालाजी कंस्ट्रक्शन के मालिक आशीष अग्रवाल, आवासीय छात्रावास के अध्यक्ष संतोष उइके, आदिम कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश वरवड़े, सचिव बलदेव नागले, सहायक सचिव डॉ. मनोज वरवड़े, आवासीय प्रशिक्षण के शिक्षक हरी सोलंकी, छात्रावास के छात्रगण एवं नगर परिषद के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
- यह भी पढ़ें : Betul News: मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत अक्षत जैन ने ससुन्दरा एवं नांदपुर ग्राम के पंचायत सचिव को किया निलंबित
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम
इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। पौधारोपण अभियान में सभी ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने-अपने पौधे रोपित किए। संतोष उइके की भूमि पर आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम ने सभी को प्रेरित किया और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (Betul Ki Khabar)
समाज के विकास के लिए संकल्पहाय (Betul Ki Khabar)
आदिम कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने 1000 पौधों का रोपण करने का संकल्प लिया है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित पर्यावरण मिल सके। इस पहल ने समाज के विकास और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई है। इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने दायित्वों को निभाने का संकल्प लिया। (Betul Ki Khabar)